Ragini Khanna Relation with Kashmira: फैमिली झगड़े को पब्लिकली उछालने से भाभी कश्मीरा से खफा गोविंदा की भांजी, जाने क्या कहा?

Ragini Khanna

Ragini Khanna Relation with Kashmira: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक की लड़ाई जगजाहिर है। घर के इस विवाद ने मीडिया में भी खूब लाइमलाइट बटोरी। भले ही भांजी आरती सिंह की शादी में आकर गोविंदा ने सभी गिले शिकवे भुला दिए लेकिन एक्टर की पत्नी सुनीता का वेडिंग में ना आना हर किसी को खटका। इसी बीच गोविंदा की दूसरी भांजी और एक्ट्रेस रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) का एक वीडियो भी सामने आया है जो घर की लड़ाई सबके सामने आने पर काफी खफा हैं।

रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) का कहना है कि इस तरह पारिवारिक लड़ाई को सबके सामने नहीं लाना चाहिए। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस मामले पर खुलकर बात की है।अब रागिनी ने अपने मामा गोविंदा और कजिन कृष्णा की आठ साल पुरानी लड़ाई पर रिएक्ट किया है और साथ ही अपनी भाभी कश्मीरा को एक नसीहत भी दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Drama_lovers7 (@pure_heart_soul7)

जब इंटरव्यू के दौरान रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) से अपने फेमस पारिवारिक झगड़े पर राय रखने को कहा गया तो उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा कि वह कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक को एक सलाह देना चाहेंगी। वे उन्हें इस पूरे मसले को मीडिया में सबके सामने उछालने के बजाय प्राइवेट में सुलझाने के लिए कहेंगी। रागिनी ने आगे कहा कि वह पहले ही ये बात कपल को बता चुकी हैं और उन्हें उम्मीद है कि मामला जल्द ही सुलझ जाएगा।

रागिनी (Ragini Khanna) ने कहा- जब परिवार ने निजी तौर पर गोविंदा के प्यार को महत्व दिया है, तो लड़ाई को भी उसी तरह सुलझाया जाना चाहिए। गोविंदा उनसे काफी बड़े हैं, इस बात का भी सम्मान किया जाना चाहिए। घर की बात है, मीडिया में अच्छा नहीं लगता, पब्लिकली क्योंकि जब चीची मामा ने प्यार किया था वो पब्लिक नहीं आया तो झगड़ा क्यों पब्लिक में आए और हम छोटे हैं, छोटे ही रहेंगे।’

Must Read: Salman Khan Home Firing: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का पांचवां आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्हें डेली सोप ससुराल गेंदा फूल से पहचान मिली थी। इसके अलावा वह राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, कॉमेडी नाइट्स लाइव में नजर आ चुकी हैं। इन दिनों रागिनी टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं।