
Raha Fist look viral: रणबीर-आलिया ने दिखाई बेटी राहा की झलक, बेहद क्यूट है देखें तस्वीरें

Raha First Public Appearence: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने क्रिसमस के मौके पर फैंस को एक खास तोहफा दे दिया है. कपल ने अपने लाडली बेटी राहा (Raha) का चेहरा दिखा दिया है. कपल के फैंस उनकी नन्हीं राजकुमारी का फेस देखने के लिए बेताब रहे हैं. वहीं अब कपल ने उनकी यह विश पूरी कर दी है.
रणबीर-आलिया ने क्रिसमस पर फैंस को दिया तोहफा
आज कपूर फैमिली के क्रिसमस लंच पर कपल ने राहा का पहली बार पैपराजी को चेहरा दिखाया.सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया है, जहां रणबीर और आलिया पहली बार अपनी नन्ही सी जान को लेकर मीडिया के सामने आए हैं. पापा की गोद में राहा काफी शांत दिखीं. वहीं 1 साल की राहा (Raha) की नीली आंखें, मासूमियत और प्यार सी मुस्कान पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. रणबीर-आलिया की बेटी बेहद क्यूट है.
View this post on Instagram
क्यूट राहा (Raha) से लोग नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. वहीं राहा की पहली झलक सामने आते ही फैंस के बीच एक नई डिबेट शुरू हो गई है. कई लोगों ने कहा कि राहा कपूर खानदान पर गई है. ज्यादातर लोगों ने राहा को ऋषि कपूर की परछाईं बताई है. जी हां, कई सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा कि राहा अपने दादा पर गई है.
रणबीर-आलिया ने जीता फैंस का दिल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही राहा (Raha) की ये क्यूट तस्वीरों ने लोगों का दिल जीत लिया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि आज रणबीर और आलिया ने अपने फैंस को ये तोहफा देकर उनका दिन बना दिया है. बता दें कि हाल ही में रणबीर और आलिया का राहा का पहला जन्मदिन मनाया था. कपल ने अप्रैल, 2022 में शादी की थी और नवंबर, 2022 में आलिया ने बेटी राहा का जन्म दिया था.
Must Read: शूरा खान और Arbaaz Khan की शादी की तस्वीरें