Tripti Dimri and Rahul Bose: रेप सीन से पहले राहुल बोस ने तृप्ति डिमरी से कही थी ये हैवानियत भरी बात
Tripti Dimri and Rahul Bose: एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) फिल्म एनिमल को लेकर खूब सुर्खियों में आई थीं और रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं। एनिमल से पहले वह ‘लैला मजनू’, ‘कला’ और ‘बुलबुल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, उनकी फिल्म ‘बुलबुल’ में एक रेप सीन भी था, जिसमें राहुल बोस का किरदार उनके साथ रेप करता है। इस सीन को लेकर अब राहुल बोस ने हैरानी भरा खुलासा किया है।
सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में राहुल बोस ने बताया कि कैसे उनके लिए बुलबुल में फिल्माया गया रेप सीन काफी मुश्किल लग रहा था। ऐसे में उन्होंने तृप्ति (Tripti Dimri) से कहा था कि अगर उन्हें इस सीन के बीच कुछ भी आपत्तिजनक लगता है तो वह उन्हें बिना सोचे बता दें और वह वहीं रुक जाएंगे।
इसके बारे में बात करते हुए राहुल बोस कहा- ‘ये सीन बहुत ही ज्यादा मुश्किल था। ट्विन बर्दर्स में से एक बुलबुल का रेप करता है और दूसरा उसे मार देता है। जब हम ये सीन शूट करने वाले थे, उसकी रिहर्सल के दौरान मैंने तृप्ति (Tripti Dimri) से कहा था कि उनका सेफ वर्ड राहुल है।’
View this post on Instagram
राहुल ने आगे कहा- ‘साथ ही मैंने उन्हें ये भी बताया कि जैसे ही कैमरा रोल पर होगा, मैं हैवान बन जाऊंगा। तो इस बीच अगर उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक लगता है तो वह राहुल बोल दें और मैं वहीं रुक जाऊंगा। फिर मैं नॉर्मल हो जाऊंगा और चिंता की कोई बात नहीं है।’
वहीं तृप्ति (Tripti Dimri) की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा- ‘वह बहुत ही स्ट्रॉन्ग, नेक और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। हमारे बीच बहुत अच्छा बॉन्ड है। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) जल्द ही फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह राजकुमार राव के साथ लीड रोल में दिखाई देंगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा वह ‘धड़क 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ का भी हिस्सा होंगी।
Must Read: Miss India 2024: जानें कौन हैं रिया सिंघा जिनके सिर पर उर्वशी रौतेला ने सजाया मिस इंडिया का ताज?