
Raj Kundra Crying: ‘यूटी69’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज के दौरान मीडिया सामने फूट-फूट कर रोए राज कुंद्रा

Raj Kundra Crying: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। राज कुंद्रा की सस्पेंस भरी जिंदगी की सस्पेंस भरी फिल्म ‘UT 69’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।बुधवार की दोपहर को राज कुंद्रा की फिल्म ‘UT 69’ का ट्रेलर रिलीज किया गया।
ट्रेलर लाॅन्च के दौरान राज ने पहली बार मीडिया से बात की। ये तो हम सब जानते हैं कि पोर्नग्राफी केस में नाम जुड़ने के बाद से ही राज कुंद्रा (Raj Kundra) मीडिया के सवालों और उनके कैमरों से बचते हैं।
राज कुंद्रा (Raj Kundra) जब भी बाहर निकलते थे तो चेहरे पर मास्क लगाकर निकलते थे। वहीं अब ट्रेलर लाॅन्च के दौरान उन्होंने अपने मास्क को हमेशा के लिए बाय-बाय कर दिया। इसके साथ ही वह मीडिया से बातचीत करते हुए इमोशनल हो गए।
View this post on Instagram
राज कुंद्रा (Raj Kundra) पनी फिल्म UT 69 पर बात करते दौरान रोते हुए कहा-‘मुझे जो बोलना है बोलो लेकिन मेरे बच्चे मेरी बीवी और मेरी फैमिली पे मत जाओ यार उन्होंने क्या बिगाड़ा है आपका।’
पोर्न किंग और मास्क मैन जैसा टैग राज को लोगों ने दे रखा था ये सवाल पूछे जाने पर राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने जवाब में कहा-‘कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना कोई शेर को गधा बनाए तो वो शेर गधा नहीं बन जाता है।’
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर लगे एडल्ट फिल्म बनाने के आरोप और उसके बाद जेल में गुजारी उनकी जिंदगी की झलक दिखाई गई है।
‘यूटी 69’ राज कुंद्रा (Raj Kundra) की जिंदगी और उससे जुड़े अहम हादसों पर बनी है। खास बात यह है कि फिल्म में राज कुंद्रा खुद अपना कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। एए फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का डायरेक्शन शहनवाज अली ने किया है। ‘यूटी 69’ 3 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।