Rakhi Sawant Health Update: राखी सावंत के गर्भाशय में है 10 CM गांठ, शनिवार को होगी सर्जरी जाने हेल्थ अपडेट

Rakhi Sawant

Rakhi Sawant Health Update: अपनी बेबाक बयानी और अतरंगी ड्रामा के लिए मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) बीते दो दिनों से अस्‍पताल में हैं। उन्‍हें सीने में तेज दर्द की श‍िकायत के बाद मंगलवार शाम को भर्ती किया गया है। बुधवार शाम को राखी के पूर्व पति रितेश कुमार ने बताया था कि एक्‍ट्रेस की हालत गंभीर है और उनकी एंजियोग्राफी हो रही है। उन्‍होंने यह भी कहा था कि राखी के गर्भाशय में ट्यूमर है। अब खुद राखी ने अपनी तबीयत का हाल बताया है। राखी ने कहा कि उनका यह ट्यूमर 10 सेमी का है और डॉक्‍टर्स अब सर्जरी कर इसे बाहर निकालने वाले हैं।

राखी (Rakhi Sawant) की ओर से जारी बयान में कहा-‘मैं जल्‍द ठीक हो जाऊंगी। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। डॉक्‍टर्स को मेरे गर्भाशय में 10 सेमी का ट्यूमर मिला है जिसकी सर्जरी शनिवार को होगी। मैं अभी ज्‍यादा बात नहीं कर पा रही हूं लेकिन रितेश आपको मेरे स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी देते रहेंगे। जब मेरी सर्जरी हो जाएगी तो मैं आपको वह ट्यूमर भी दिखाऊंगी। अभी मेरी ब्‍लड प्रेशर और बाकी चीजों को भी कंट्रोल में लाना है। मैं एक्‍टर हूं, डॉक्‍टर नहीं इसलिए मुझे इन सब के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shadab Shaikh (@shadabshaikh_2361)

राखी (Rakhi Sawant) ने अपने बयान में आगे कहा- ‘यहां के डॉक्‍टर्स बेस्‍ट हैं और वह अपना काम बखूबी कर रहे हैं। मैंने जिंदगी में कभी हार नहीं मानी है। बचपन से ही कई बाधाओं को पार किया है, कई लड़ाइयां लड़ी हैं। मुझे पता है कि मुझे कुछ नहीं होगा, मुझ पर मेरी मां का आशीर्वाद है। वह मेरे साथ हैं। मैं एक फाइटर हूं और मैं वापस लौटूंगी। छोटा सा ट्यूमर ही तो है निकल जाएगा।’

इससे पहले रितेश ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बताया था कि राखी (Rakhi Sawant) को सीने में तेज दर्द की श‍िकायत थी। वह अपना हाथ भी उठा नहीं पा रही थीं। उन्‍हें अस्‍तपाल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्‍टर को राखी के गर्भाशय में ट्यूमर मिला है। आशंका है कि उसमें कैंसर हो सकता है लिहाजा उसकी जांच की जा रही है।

Must Read: Jennifer Lopez and Ben Affleck: जेनिफर लोपेज की चौथी शादी टूटी, किस्मत से मिला प्यार दो साल बाद टूटा