Rakhi Sawant Health Update: राखी सावंत के गर्भाशय में है ट्यूमर, एक्स हस्बैंड ने दिया राखी की हेल्थ का अपडेट
Rakhi Sawant Health Update: ‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ राखी सावंत (Rakhi Sawant) पिछले साल से कठिन समय से गुजर रही हैं। पहले कैंसर से कठिन लड़ाई के बाद उनकी मां का आकस्मिक निधन, फिर अपने दूसरे पति आदिल से उनका तलाक। वहीं अब खुद राखी की हालत खराब हो गई है। बीते दिनों ही उनकी हाॅस्पिटल से कुछ तस्वीरें सामने आईं थी जिसमें वह बेसुध हालत में दिख रही थीं।
खबरें आई कि राखी दिल की गंभीर बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो उनके गर्भाशय (Uterus) में ट्यूमर है। हाल ही में उनके पूर्व पति रितेश ने राखी (Rakhi Sawant) के कठिन समय के बारे में डिटेल्स शेयर की है।
View this post on Instagram
रितेश ने कहा-‘सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं। उन्होंने उनके (Rakhi Sawant) गर्भाशय में एक ट्यूमर का पता लगाया है। उनके पेट में भी दर्द था। डॉक्टरों ने संदेह जताया है कि यह कैंसर हो सकता है। टेस्ट किए जा रहे हैं। डॉक्टर्स ने सर्जरी की बात कही है, लेकिन वे पहले यह जांचना चाहते हैं कि यह कैंसर है या नहीं।’
रितेश ने आगे कहा-‘ये कोई मजाक का मुद्दा नहीं है। राखी ने अपनी एक ऐसी इमेज बना ली है कि जिसमें कि लोगों को लगता है कि ड्रामा है। मैं आपको सीधा बोलूंगा। राखी (Rakhi Sawant) अगर क्रिटिकल में है तो, तो क्रिटिकल में है। भेड़िया आया वाली कहानी उसके साथ हमेशा रिपीट होती है।’
Must Read: एयरपोर्ट पर Aishwarya Rai ने बेटी के साथ दिए फैशन गोल्स
रितेश ने आगे कहा-‘अभी जब वो सही में क्रिटिकल में है तो आधे लोगों को लग रहा है कि वो कोई नई कॉन्ट्रोवर्सी कर रही है या कोई नया नाटक कर रही है जो लोग दिल से उसे जानते हैं उसके लिए प्रार्थना करें कि वो जल्द ठीक हो जाए।’