Rakhi Sawant on Adil Khan: व्हाट्सप्प स्क्रीनशॉट शेयर कर राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी पर लगाए नए आरोप

Rakhi Sawant on Adil Khan

Rakhi Sawant on Adil Khan: राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी (Rakhi Sawant on Adil Khan) का रिश्ता तो अब काफी मशहूर हो चुका है. राखी ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने अपने कथित पूर्व पति रितेश सिंह से अलग होने का ऐलान किया और बिजनेसमैन आदिल से शादी कर ली. उन्होंने आदिल से इस्लामिक रीति-रिवाज से शादी की और इस्लाम अपना लिया.

राखी सावंत ने आदिल खान के स्क्रीनशॉट किए शेयर

पिछले कई दिनों से राखी और आदिल (Rakhi Sawant on Adil Khan) को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब एक्ट्रेस ने अपने अलग हो रहे पति के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. राखी सावंत ने स्क्रीनशॉट शेयर किए जहां आदिल खान दुर्रानी उनसे काम दिलाने के लिए कहते हैं. राखी ने दावा किया है कि आदिल प्रोफेशनल फायदे के लिए उनका इस्तेमाल करना चाहता था.

Must Read: Vicky Kaushal and Katrina Kaif: विक्की कौशल की इस आदत की आदि हुई पत्नी कैटरीना कैफ

राखी सावंत ने बार-बार कहा है कि आदिल खान (Rakhi Sawant on Adil Khan) के मन में उनके लिए कोई रोमांटिक भावना नहीं थी और वह केवल उन्हें बॉलीवुड की दुनिया में एंट्री के लिए सिर्फ उनका इस्तेमाल करना चाहते थे. अब राखी ने आदिल के साथ अपनी चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें वह राखी से इंडस्ट्री में काम दिलाने के लिए कहते हुअ नजर आ रहे है. चैट में दुर्रानी की रियलिटी शो बिग बॉस में जाने की इच्छा भी सामने आई है.

अलग हो चुके पति पर अब एक्ट्रेस ने लगाया ये आरोप

राखी और आदिल (Rakhi Sawant on Adil Khan) दोनों ने अपनी बात रखने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं. उनके द्वारा एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जबकि आदिल ने दावा किया कि राखी सावंत ने उसे नशीला पदार्थ दिया और एक कबूलनामा वीडियो रिकॉर्ड किया, राखी ने कहा कि आदिल का अतीत में कई शादियों का रिकॉर्ड है.