Adil Khan and Rakhi Sawant: आदिल खान की शादी पर राखी सावंत का रिएक्शन आया सामने, जाने क्या कहा?
Adil Khan Marriage: राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान (Adil Khan) एक बार फिर से घर बसा लिया है। आदिल ने बिग बाॅस 12 फेम सोमी खान संग 3 मार्च 2024 को जयपुर में शादी रचाई। हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की बैं। तस्वीरों में आदिल कुर्ता पजामे में काफी जच रहे हैं। उन्होंने पगड़ी से लुक को पूरा किया।
वहीं सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनीं सोमी खान बला की खूबसूरत लग रही हैं। पिया के नाम की मेहंदी, मांग टीका, नथ, सोने का हार, ईयरिंग्स, दुल्हन बनीं सोमी के लुक को चार चांद लगा रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
वहीं अब एक्स पति (Adil Khan) की दूसरी शादी पर राखी सावंत का रिएक्शन सामने आया है। राखी ने कहा- ‘ये शॉकिंग है, उन्होंने अभी तक मुझसे तलाक नहीं लिया है। मुझसे पहले भी आदिल ने 5-6 शादियां की हैं, उन लड़कियों ने भी तलाक नहीं दिया, वे सभी टॉर्चर के बाद भाग गईं और उन सबने मुझे कॉन्टैक्ट किया थ।’
View this post on Instagram
अपनी बात जारी रखते हुए राखी ने कहा-‘मैं सोमी के बारे में जानकर हैरान हूं, आदिल (Adil Khan) ने मुझे 1 साल तक खूब डराया है और कितनी धमकियां दी। अब वो उसके साथ भी यही सब करेगा, उसने मेरे पैसे लूट लिए, मुझे सड़कों पर ला खड़ा किया। वो पहले सोमी के साथ पता नही कौनसे सेटलमेंट की बातें करता था। कोई उस लड़की को बचाए।’
आदिल (Adil Khan) ने सोमी संग अपनी शादी की खबर को कंफर्म किया है। एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में आदिल ने कहा-‘हां ये सच है।हमने शादी कर ली है। 3 मार्च को हमने Mysore में शादी की।’
बता दें कि सोमी खान बिग बॉस 12 में नजर आई थीं। उन्होंने अपनी बहन सबा खान के साथ एंट्री ली थी।
Must Read: रेड एंड पर्पल घाघरा चोली में Janhvi Kapoor का सादगी भरा लुक