Rakul Preet and Jackky Bhagnani Marriage: एक-दूजे के लिए सात जन्मो के साथी बने रकुल प्रीत और जैकी भगनानी, देखे तस्वीरें

Rakul Preet and Jackky Bhagnani

Rakul Preet and Jackky Bhagnani Marriage: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लव बर्ड रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) गोवा में दो रीति-रिवाजों के साथ शादी कर फाइनली सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं. इस जोड़ी ने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली क मौजूदगी में आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में सात फेरे लिए. वहीं शादी के बाद कपल की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई है. न्यूली वेड कपल बेहद शानदार लग रहे हैं.

रकुल-जैकी की शादी की पहली तस्वीरें आई सामने

शादी की तस्वीरों में नई नेवली दुल्हन रकुल और दूल्हे राजा जैकी भगनानी (Rakul Preet and Jackky Bhagnani) बेहद प्यारे लग रहे हैं. अपने डी-डे के लिए रकुल प्रीत सिंह ने पिंक कलर का लहंगा चुना. इस दौरान नई नवेली दुल्हन हाथों में मैचिंग चूड़ा पहने भी दिखाई दीं. अपने लुक को एक्ट्रेस ने हैवी जूलरी के साथ कंपलीट किया. कपल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें जैकी भगनानी रकुल प्रीत की मांग में सिंदूर भरकर उन्हें प्यार भरी नजरों से देखते दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

वायरल हुईं वेडिंग फोटेज

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी (Rakul Preet and Jackky Bhagnani) की शादी की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर चंद मिनटो में ही वायरल हो गई हैं. फैंस कपल की खूबसूरत जोड़ी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.

रकुल और जैकी की शादी में पहुंचे थे तमाम बॉलीवुड सितारे

बता दें कि रकुल और जैकी (Rakul Preet and Jackky Bhagnani) की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे. वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल संग शादी में शरीक हुए. वहीं वरुण के पिता डेविड धवन भी पत्नी संग रकुल-जैकी की शादी में शामिल हुए थे. इनके अलावा रितेश देशमुख, भूमि पेडनेकर, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, पत्नी ताहिरा कश्यप संग आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर और महेश मांजरेकर सहित कईं सितारे रकुल-जैकी की खुशियों में शरीक हुए और न्यूली वेड कपल को अपना आशीर्वाद भी दिया.

Must Read: Deepika Padukone Pregnancy: अनुष्का के बाद मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण, खबर आई सामने

रकुल और जैकी ने साल 2021 में अपना रिश्ता किया था ऑफिशियल

बता दें कि जैकी और रकुल (Rakul Preet and Jackky Bhagnani) ने कई सालों तक डेटिंग की और साल 2021 में उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. तब से ये कपल अक्सर पब्लिकली स्पॉट किए जाते थे. दोनों एक साथ खूब क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करते थे. वहीं गोवा में शादी के लिए जाने से एक दिन पहले इस जोड़ी ने लिए भ मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर जाकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद भी लिया था. वहीं शादी के बाद, रकुल और जैकी द्वारा इंडस्ट्री में अपने दोस्तों और कलिग्स के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिस्पेशन होस्ट करने की भी उम्मीद है. हालांकि अभी इसकी ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की गई है.