Rakul Preet and Jackky Bhagnani: वन मंथ एनिवर्सरी पर रकुल प्रीत का जैकी भगनानी के नाम प्यार भरा खत

Rakul Preet

Rakul Preet and Jackky Bhagnani: बाॅलीवुड स्टार कपल रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet) इसी साल मिस से मिसेज बनीं। रकुल प्रीत सिंह ने 21 फरवरी को अपने प्यार जैकी भगनानी संग सात फेरे लिए। कपल ने सिंधी और सिख रीति रिवाज से शादी रचाई। वहीं आज (21 मार्च) कपल की शादी को 1 महीना हो गया है।

ऐसे में रकुल (Rakul Preet) ने पति जैकी के नाम प्यारा सा पोस्ट शेयर किया। रकुल ने जैकी संग बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की जो कपल की प्री-वेडिंग फंक्शन की है। तस्वीर में दोनों थिरकते नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो रकुल शिमरी शाॅर्ट ड्रेस में स्टनिंग दिख रही हैं।

वहीं जैकी ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लग रहे हैं। इस तस्वीर के साथ रकुल (Rakul Preet) ने लिखा-और एक महीना हो गया है ❤️ समय भी बीत गया और जिंदगी भी! लवू यू टू द मून एंड बैक❤️ यहां हमारे पूरे जीवन को नाचने के लिए है #onemonthanniversary @jackkybhagnani।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JACKKY BHAGNANI (@jackkybhagnani)

रकुल के नाम जैकी का खास पोस्ट

इस मौके पर जैकी ने अपनी शादी का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है। इशके साथ ही एक-दूसरे के लिए स्पेशल नोट भी लिखा- ‘उस पल से जब आप गलियारे से नीचे चले थे, जब हमने मिस्टर और मिसेज के रूप में गर्व से एक दूसरे का हाथ थामा था, उस दिन तक जब हमने मैचिंग हुडी पहनी थी। इनमें से हर पल मेरे दिल में एक स्पेशल जगह रखता है। जैसे हर दिन जागना और मेरा दिन शुरू होने से पहले सबसे पहले तुम्हें देखना, तुम्हारे साथ एक महीना एक सेकंड की तरह बीत गया। आपके छोटे से हाव-भाव से लेकर जिस तरह से आप मुझे भीड़ भरे कमरे में पाते हैं, हमारे बारे में सब कुछ अलग है। आई लव यू वन मंथ एनिवर्सरी मुबारक हो।’

वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास बॉलीवुड के साथ साउथ के भी कई प्रोजेक्ट्स हैं। रकुल (Rakul Preet) की पाइपलाइन में कमल हासन के साथ इंडियन 2 भी है। वही जैकी भगनानी अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज को तैयार हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर लीड रोल में हैं।

Must Read: Elvish Yadav Case: एल्विश यादव पर लगा NDPS एक्ट हटा, गलत धारा पर पुलिस ने दिया जवाब