Ranbir Kapoor Talk: रणबीर कपूर ने एंकर से की अश्लील बात, जानिए वह बात

Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor Talk: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं, फिल्म में वो राम के किरदार में नजर आएंगे, और इस फिल्म के लिए रणबीर ने काफी तैयारी भी कर रहे हैं। एक्टर ने अपनी बॉडी पर बहुत मेहनत की है, हाल ही में उनके ट्रेनर ने उनकी तस्वीरें शेयर की थीं। इस बीच एक्टर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक्टर अपनी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के प्रमोशन के लिए इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं। उनके साथ दीपिका पादुकोण भी हैं। आश्चर्य की बात ये है कि रणबीर कपूर ने ये बातें नेशनल टेलीवजन पर बोलीं और उनकी बातों से लग रहा है कि वो बहुत गर्व से इन बातों को शेयर कर रहे हैं।

टीचर को लेकर रणबीर कपूर ने क्या कहा था?

वीडियो में एक्टर (Ranbir Kapoor) एंकर से अपने स्कूल की बात बता रहे होते हैं, एक्टर कहते हैं, ”जब मैं सेकेंड क्लास में था तो मेरी एक टीचर थीं मिसेज जॉन, वो एक ऐसी टीचर थीं दो अकेली स्कूल में स्कर्ट पहनकर आती थीं। तो एक बार जब वो क्लास ले रही थीं तो मैं उनकी टेबल की नीचे लेट गया और उनके पांव को देखता था।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

एंकर से रणबीर कपूर की बेशर्मी

जब एंकर ने सवाल किया कितनी दूरी से तो एक्टर आगे बढ़कर एंकर के पास आकर लेट जाते हैं और कहते हैं, ”अगर आप मिसेज जॉन हैं, और आप टेबल पर बैठे हो तो मैं ऐसे आकर बैठ जाता था। तो ये काफी दीवानगी थी, जिसके बाद मिसेज जॉन ने प्रिंसिपल से शिकायत लगाई। मेरे माता-पिता स्कूल आए, मुझे बहुत डांट पड़ी, लेकिन तब से मैं सुधरा नहीं हूं, मैं अभी वही कर रहा हूं। अगर आप अभी स्कर्ट पहने आईं होती, तो मैं यहां लेट जाता।”

रणबीर पर फूटा फैंस का गुस्सा

इस वायरल वीडियो के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को काफी आलोचनाओं को सामना करना पड़ रहा है, लोग कमेंट्स करके उनपर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ”कितनी बेशर्मी के साथ वो ये शेयर कर रहे हैं।” एक यूजर ने लिखा है, ”कैसे सब लोग कैसे नॉर्मल रिएक्ट कर रहे हैं?”, वहीं एक यूजर ने लिखा, ”आश्चर्य नहीं है कि ब्रो एनिमल में लीड एक्टर था।”, एक ने लिखा, ”लोग उसके हरैसमेंट पर कैसे कैजुअली हंस रहे हैं?” एक ने लिखा, ”इसलिए ये डूड एनिमल में काम करने के लिए मान गया।”

Must Read: Govinda at Aarti Singh Wedding: बहन की शादी में गोविंदा को देख इमोशनल हुए कृष्णा अभिषेक, देखे क्या कहा?

2013 का है वायरल वीडियो

हालांकि वीडियो 11 साल पुराना है और साल 2013 का है, जिस वक्त उनकी और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ रिलीज होने वाली थी।