Randeep Hooda and Lynn Laishram marriage: लिन लैशराम संग सात फेरे लेने जा रहे है रणदीप हुड्डा, इसी महीने शादी

Randeep Hooda

Randeep Hooda and Lynn Laishram marriage: बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अपने जीवन का नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। रणदीप हुड्डा लंबे समय से लिन लैशराम को डेट कर रहे हैं। बीते दिन खबर आई थी कि 6 साल की लंबी डेटिंग के बाद कपल जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। वहीं अब खबर आ रही है कि 6 साल की लंबी डेटिंग के बाद कपल जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। अब, हमें उनकी शादी की तारीख और रीति-रिवाजों के बारे में रिपोर्टें मिलीं जो अविस्मरणीय हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) 29 नवंबर, 2023 को लिन लैशराम संग सात फेरे लेने जा रहे हैं। कपल लिन लैशराम के होम टाउन में शादी रचाएगा। शादी में कपल डिजाइनर आउटफिट को छोड़कर पारंपरिक मणिपुरी ड्रेस पहनेगा। एक करीबी सूत्र के मुताबिक रणदीप और लिन की पारंपरिक मणिपुरी शादी में मणिपुरी खाना और गायक भी होंगे। सूत्र ने इस शादी को ‘बिना फिल्मी तड़का’ बताया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

सूत्र ने आगे बताया कि रणदीप (Randeep Hooda) और लिन की शादी उनके करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच शादी होगी। इसके बाद वे दिसंबर 2023 में मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में अपने दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। इतना ही नहीं शादी से पहले कपल मणिपुर के राजा, लीशेम्बा सनाजाओबा से मिलेंगे।

खैर, हम रणदीप हुडा (Randeep Hooda) और लिन लैशराम की शादी की झलकियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Must Read: Ali Goni and Jasmine Bhasin: अली गोनी ने बयां किया जैस्मिन भसीन से दूर होने का दर्द, तस्वीर पोस्ट कर बयां की फीलिंग