Ranveer Singh car collection: रणवीर सिंह के कार कलेक्शन में शामिल हुई एक और नई कार, कार के साथ हुए स्पॉट

Ranveer Singh

Ranveer Singh car collection: सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के पास गाड़ियों का एक अच्छा कार क्लेक्शन है। इसी बीच एक्टर ने अपनी गैरेज में एक और कार शामिल कर ली है। रणवीर ने हाल ही में टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर कार खरीदी है और उन्हें अपनी नई कार के साथ स्पॉट भी किया गया। ऐसे में अब एक्टर अपनी नई कार को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने काले रंग की कार खरीदी है जिसका आखिरी नंबर 6969 है। यह कार दिखने में बेहद अट्रैक्टिव है, लेकिन यह उनके गैरेज में सबसे सस्ती कार है, जिसकी बाजार में शुरुआती कीमत 43.22 लाख रुपये एक्स शोरूम से 46.94 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है।

Must Read: एक तरफा प्यार में टूटा Karan Johar का दिल

बता दें, इससे पहले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के क्लेक्शन में जगुआर एक्सजे और एस्टन मार्टिन रैपिड, मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600, लेम्बोर्गिनी उरुस जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इसी के साथ अब उन्होने नई फॉर्च्यूनर लेजेंडर को भी जोड़ लिया है।