Richa Chadha Pregnancy: दो से तीन होने जा रहे है ऋचा चड्ढा और अली फजल, शेयर की प्रेग्नेंसी न्यूज

Richa Chadha

Richa Chadha Pregnancy: यामी गौतम के बाद अब ऋचा चड्ढा के मां बनने की खबर सामने आई है। अली फजल और ऋचा चड्ढा के घर भी जल्द किलकारी गूंजने वाली है। अली ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी फैंस को देते हुए बताया है कि वह दो से तीन होने वाले हैं।

अली ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, पहली तस्वीर में एक कागज पर 1 + 1 = 3 लिखा है। दूसरी तस्वीर ऋचा (Richa Chadha) और अली की है साथ में प्रेग्नेंट महिला वाला इमोजी अटैच किया है। कैप्शन में अली ने लिखा, “एक छोटी सी दिल की धड़कन हमारी दुनिया में सबसे तेज आवाज बन गई है।” हालांकि कपल की ओर से ये नहीं बताया है कि ऋचा कितने महीने की प्रेग्नेंट हैं और कब मां बनेंगी।

अली के पोस्ट पर बधाइयों की लाइन लग गई है। हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है। कल्कि, श्रिया पिलगांवकर, करिश्मा तन्ना, रसिका दुग्गल, कुशा कपिला समेत कई स्टार्स ने उन्हें शुभकामना दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ali fazal (@alifazal9)

आपको बता दें कि यामी गौतम भी मां बनने वाली हैं और वह साढ़ें पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं। उनकी प्रेग्नेंसी की खबर उनकी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के ट्रेलर लॉन्च पर पता चली, जब वह अपने बेबी बंप को छिपाती दिखीं। बताया जा रहा है कि मई में उनकी डिलीवरी डेट है।

आपको बता दें कि ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल ने साल 2022 में धूमधाम से शादी की थी। दोनों अलग-अलग धर्मों से आते हैं तो उन्होंने पहले अपनी शादी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत पहले अपनी शादी रजिस्टर की और फिर निकाह किया। इस शादी का जश्न दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में हुआ था।

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल की प्रेम कहानी फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर शुरू हुई थी, जहां दोनों एक साथ फिल्म में काम कर रहे थे। ये बात है साल 2012 की और दोनों ने दस साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद 2022 में शादी कर ली।

Must Read: बेहद कूल है Kareena Kapoor का ये बॉस लेडी लुक