Ronit Roy and Shweta Tiwari: सालो बाद फिर देखने को मिलेगा रॉनित रॉय और श्वेता तिवारी का इश्क वाला लव

Shweta Tiwari

Ronit Roy and Shweta Tiwari: ‘कसौटी जिंदगी के’टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा शो में से एक था और उस समय एक बड़ी सफलता थी। लोगों को यह सीरियल बेहद पसंद था। सीरियल को खत्म हुए 22 साल हो चुके हैं लेकिन शो से जुड़े स्टार्स आज भी लोगों के दिलों दिमाग में बसे हैं।

साल 2001 में आए एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ में अनुराग, प्रेरणा और मिस्टर बजाज का रोल खूब फेमस हुआ था। मिस्टर बजाज के रोल में रॉनित रॉय तो प्रेरणा के रोल में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) नजर आए थे। दोनों की उम्र में 15 साल का अंतर है। रॉनित 57 साल के हैं तो श्वेता तिवारी 43 साल की हैं। अब 22 साल बाद रॉनित रॉय ने श्वेता तिवारी के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर नए सीरियल या नए प्रोजेक्ट की सुगबुगाहट तेज कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

लुक की बात करें तो श्वेता (Shweta Tiwari) शिमरी साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। मिनिमल मेकअप, बालों में बना बन श्वेता के लुक को परफेक्ट बना रहा है। वहीं रोनित फाॅर्मल कपड़ों में जच रहे हैं।

तस्वीरों में रोनित ने श्वेता (Shweta Tiwari) को बाहों में भरा है। वहीं श्वेता रोनित की आंखों में गौर से देख रही थी। अब 22 साल बाद रॉनित रॉय ने श्वेता तिवारी के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर नए सीरियल या नए प्रोजेक्ट की सुगबुगाहट तेज कर दी है।

Must Read: Shraddha Kapoor Dating: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं श्रद्धा कपूर

सोशल मीडिया पर तो दोनों को यूं साथ देख फैंस तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि रॉनित रॉय और श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ‘कसौटी जिंदगी के 3’ में नजर आ सकते हैं।