Sa Re Ga Ma Pa Winner Albert Kabo Lepcha: ‘सा रे गा मा पा 2023’ के विजेता बने वेस्ट बंगाल के अल्बर्ट काबो लेप्चा

Albert Kabo Lepcha

Sa Re Ga Ma Pa Winner Albert Kabo Lepcha: टीवी रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा 2023’ को इसका विनर मिल गया है। पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग के अल्बर्ट काबो लेप्चा (Albert Kabo Lepcha) इस शो के विनर बने हैं। इस शो की ट्रॉफी अपने नाम करने से अल्बर्ट की खुशी का कोई ठिकाना नही है और उन्होंने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी को दिया है।

ग्रैंड फिनाले में अल्बर्ट काबो लेप्चा (Albert Kabo Lepcha) को ‘सा रे गा मा पा 2023’ की ट्रॉफी से नवाजा गया और सीज़न में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जजों और दर्शकों द्वारा बहुत प्यार मिला।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee TV (@zeetv)

वहीं फाइनलिस्ट निष्ठा शर्मा फर्स्ट रनर अप और रनिता बनर्जी सेकंड रनर अप रहीं।

ट्रॉफी जीतने के बाद अल्बर्ट (Albert Kabo Lepcha) ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- मैं इस शो को जीतकर बेहद खुश है। अन्य सभी प्रतियोगी भी समान रूप से ट्रॉफी के हकदार थे, क्योंकि सभी समान रूप से प्रतिभाशाली थे। जब मैं पहली बार इस शो का हिस्सा बना तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शो जीतूंगा।

Must Read: Kantara Chapter 1 Teaser: कांतारा चैप्टर 1′ का टीजर हुआ रिलीज, टीजर देखकर रह जाओगे हैरान

वहीं,(Albert Kabo Lepcha) अपनी फैमिली के बारे में विनर ने कहा, मेरा परिवार बेहद खुश होगा। मेरी पत्नी जिसने मेरा इस जर्नी में पूरा साथ दिया। वह मेरी ताकत रही हैं। वही थी जो चाहती थीं कि मैं शो जीतूं। जब मैंने यह शो जीत लिया है तो यह उसे लिए एक सपने के सच होने जैसा क्षण है।