OMG 2: सद्गुरू ने देखी अक्षय कुमार की OMG 2, ट्वीट कर सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल

OMG 2

Sadhguru watched OMG 2: एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर सुर्खियों में है। हालांकि, फिल्म का टीजर और ट्रेलर देखने के बाद कई लोगों ने आपत्ति भी जताई, लेकिन एक्टर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच बीते सोमवार उन्होंने सद्गुरु के लिए ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) की विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की। मूवी देखने के बाद सद्गुरु ने सोशल मीडिया पर ‘ओएमजी 2’ की तारीफ भी की है।

‘ओएमजी 2’ (OMG 2) देखने के बाद सद्गुरु ने अक्षय कुमार के साथ ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, कोयंबटूर में ईशा योग केंद्र का दौरा किया और फिल्म देखी। “नमस्कारम @अक्षयकुमार। ईशा योग केंद्र में आपका आना और ‘ओह माय गॉड -2’ (OMG 2) के बारे में सीखना अद्भुत है। यदि हम एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते हैं जो अपनी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति संवेदनशील है, तो युवाओं को अपनी शारीरिक जरूरतों को संभालने के बारे में शिक्षित करना सबसे आवश्यक है। अब समय आ गया है कि हमारी शिक्षा प्रणाली हमारे युवाओं को पूरी तरह से सूचना होने के बजाय अपने शरीर, दिमाग और भावनाओं को संभालने के लिए सक्षम बनाने पर ध्यान केंद्रित करे। -एसजी #ओएमजी2।”

सद्गुरु के इस पोस्ट पर अक्षय कुमार ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “नमस्कारम् @सद्गुरुजेवी ईशा योग केंद्र का दौरा करना अत्यंत सम्मान की बात थी। मुझे अब तक के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक अनुभव हुआ। ओएमजी 2 (OMG 2) देखने और आपकी ज्ञानवर्धक, दयालु प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। मेरे और मेरी पूरी टीम के लिए यह बहुत मायने रखता है कि आपने हमारे प्रयास को पसंद किया और आशीर्वाद दिया।”

बता दें, ओएमजी 2 अक्षय कुमार की 2012 की फिल्म ओएमजी का सीक्वल है। OMG 2 में एक्टर भगवान शिव की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में हैं। फिल्म में यामी गौतम एक वकील की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

Must Read: Pushpa The Rule 2 Poster: पुष्पा 2 का नया पोस्टर रिलीज, फहद फासिल का लुक आया सामने