Saif Ali Khan on Rahul Gandhi: करीना के क्रश है राहुल गांधी, सैफ अली खान ने बताया बहादुर और ईमानदार नेता

Saif Ali Khan

Saif Ali Khan on Rahul Gandhi: सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा था कि वो राहुल गांधी को डेट करना चाहती हैं, उन्हें जानना चाहती हैं। उनका ये वीडियो कुछ समय पहले इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। अब उनके एक्टर पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधे हैं। सैफ ने राहुल को बहादुर और ईमानदार नेता बताया, जो भारत का भविष्य उज्जवल कर सकते हैं।

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से सवाल किया गया कि उनके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में से सबसे बहादुर नेता कौन है? सैफ ने कहा कि उन्हें बहादुर और ईमानदार नेता पसंद हैं और उनके मुताबिक ऐसे नेता कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी हैं।

बांधे राहुल गांधी की तारीफ के पुल

सैफ (Saif Ali Khan) ने कहा कि उनके मुताबिक राहुल गांधी ने जो किया, वो बहुत प्रभावशाली है। उन्होंने कहा कि कभी लोग उनकी बातों और उनके काम की वैल्यू नहीं करते थे, लेकिन कड़ी मेहनत से राहुल गांधी ने हालात बदल दिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Onevision Media (@onevisionmedia.in)

करीना कपूर ने जाहिर की थी ये इच्छा

बता दें कि पुराने इंटरव्यू में सिमी ने करीना कपूर से पूछा था कि वो डेट पर किसे ले जाना चाहती हैं? इसके जवाब में करीना ने कहा था, “क्या मुझे ये कहना चाहिए, क्योंकि मुझे नहीं लगता मुझे ये कहना चाहिए। ये विवादित हो सकता है, क्योंकि मैं उन्हें जानना चाहती हूं, राहुल गांधी। मैं उन्हें जानना पसंद करूंगी।”

क्यों डेट करना चाहती थीं करीना?

करीना ने राहुल को डेट करने का कारण भी बताया था, उन्होंने (Saif Ali Khan) कहा था राहुल पॉलिटिकल फैमिली से हैं और मैं फिल्मी खानदान से हैं, तो ऐसे में दोनों के बीच अच्छी बातें हो सकती हैं। हालांकि बाद में करीना ने अपने बयान पर सफाई दी थी। करीना ने कहा था कि सिमी गरेवाल के साथ इंटरव्यू में उन्होंने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि दोनों मशहूर हस्ती हैं और वो राहुल गांधी को होस्ट करना चाहती है। इसके साथ ही वो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं।

Must Read: Farhan Akhtar Car Collection: फरहान अख्तर बने एक और करोड़ों की कार के मालिक, जाने कार का नाम