Salim Khan got a Threat: सलमान के मुंबई से बाहर जाते ही पिता सलीम खान को मिली धमकी, बुर्के में आई महिला

Salim Khan

Salim Khan got a Threat: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान बुधवार देर रात मुंबई से बाहर गए हैं। सलमान को तगड़ी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया था। वहीं सलमान के जाते ही एक बार फिर से उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) को धमकी मिली। दरअसल सलीम खान सुबह गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक एक स्कूटी पर दो लोग आए और एक औरत बुर्के में आई और उन्हें लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी देकर चली गई है।

सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) को आज सुबह ही एक महिला ने लॉरेंस गैंग के नाम पर धमकी दी।राइटर सलीन खान हर बार की तरह अपने घर के बाहर वॉक कर रहे थे और इसी दौरान स्कूटी सवाल दो महिला आई और उन्होंने वॉक कर रहे सलीम खान से कहा-‘सही से रहो वरना लॉरेंस को बता दूं क्या?’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mid-day (@middayindia)

इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। वहीं पुलिस जांच करने में जुट गई है कि ये सच में कोई गैंग था या किसी ने मजाक किया है.हालांकि आरोपी बुर्काधारी महिला अभी भी फरार है और फरार महिला की तलाश में बांद्रा पुलिस की दो टीमें रवाना हो गई हैं।

अभी इस बात को महज कुछ महीने ही बीते है जब तड़के सुबह सलमान खान के घर पर गोलियां चलाई गई थी और सलमान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में 14 अप्रैल की सुबह फायरिंग हुई थी हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ था लेकिन इस दौरान भाईजान घर पर ही थे और गोलियां की आवाज से ही उनकी नींद खुली थी। मामले में पुलिस ने अब तक लॉरेंस समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया है।

Must Read: Priyanka Chopra-Nick Jonas की लिपलॉक तस्वीरें