Salman Khan in black buck case: सलमान को काला हिरण मामले में माफ़ करने के लिए बिश्नोई समाज ने रखी ये शर्त
Salman khan in Black Buck Case: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) काला हिरण मामले में लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर रहते हैं। काला हिरण को मारने के मामले में बिश्नोई गैंग सलमान खान से नाराज चल रहा है। उनका कहना है कि जिस तरह से सलमान ने हिरण को गोली मारी थी, उसी तरह उसे भी गोली मार दी जाएगी। इतना ही नहीं, बिश्नोई समाज कई बार एक्टर को मारने की कोशिश भी कर चुका है। हाल ही में मुंबई में सलमान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था। वहीं, अब ताजा अपडेट के मुताबिक, बिश्नोई समाज सलमान खान को माफ करने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक्टर के सामने बड़ी शर्त रखी है।
काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान (Salman Khan) को माफी देने वाले बयान को लेकर बिश्नोई समाज के अंदर दो गुट बन गए हैं। एक गुट ‘भाईजान’ की माफी पर विचार करने को तैयार है तो दूसरा इसका विरोध कर रहा है। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 26 साल पुराने मामले में बिश्नोई समाज सलमान खान को माफ कर सकता है। बशर्तें वह मंदिर पर आकर शपथ लेकर माफी मांगे। वह पर्यावरण एव वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर शपथ लेगा तो विश्रोई समाज उसे माफ भी कर सकता है।
View this post on Instagram
ता है, या नहीं। अगर सलमान खान (Salman Khan) मंदिर में आकर खुद माफी मांग तो बात बनेगी। सोमी अली के माफी मायने नहीं रखती है, इससे पहले भी सार्वजनिक माफी मांगी गई थी।
बूड़िया ने कहा कि बिश्नोई समाज के अपने 29 नियमों के तहत उन्हें माफी दे सकता है। सोमी अली द्वारा माफी मांगने को लेकर उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे पहले राखी सावंत ने भी माफी मांगी थी, लेकिन यदि सलमान खुद प्रस्ताव लाकर माफी मांगता है, तो समाज अपने नियमों के अनुसार माफ कर सकता है।
Must Read: Rakhi Sawant Health: राखी सावंत की बिगड़ी हालत, हार्ट की बीमारी से जूझ रहीं हैं