Salman Khan Firing Case: जाने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के बाद आरोपियों ने बन्दूक का क्या किया?
Salman Khan Firing Case: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी। घटना के बाद मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आई थी और दोनों हमलावरों को पकड़ लिया गया था। दोनों को पकड़ने के बाद से ही पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है, जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस को हमलावरों ने बताया कि फायरिंग के बाद उन्होंने बंदूक को सूरत की तापी नदी में फेंक दिया। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम सूरत पहुंची है, जहां वह हमले में इस्तेमाल बंदूक की तलाश कर रही है।
View this post on Instagram
सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल को मुख्य आरोपी बनाया है। जांच के दौरान बिश्नोई भाइयों के खिलाफ पुलिस को कुछ सबूत भी मिले हैं। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 506(2), 115, 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अनमोल बिश्नोई अमेरिका में रहता है और उसके खिलाफ जांच एजेंसियां लुकआउट नोटिस भी जारी कर सकती हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन देगी। लॉरेंस बिश्नोई से भी मुंबई पुलिस पूछताछ करना चाहती है।
Must Read: Badshah and Hania Aamir: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को डेट कर रहे हैं बादशाह, देखे तस्वीरें
अनमोल बिश्नोई की पोस्ट हुई थी वायरल
हमले के बाद अनमोल बिश्नोई हैंडल से एक फेसबुक पोस्ट हुई थी। इसमें लिखा था, “हम अमन चाहते हैं। जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान (Salman Khan) हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखरी वॉर्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी। तुमने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो जानवर पाले हैं। बाकी ज्यादा बोलने की हमको आदत नहीं है।”
एकनाथ शिंदे ने की थी सलमान से मुलाकात
मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले में गवाह के तौर पर सलमान खान (Salman Khan) का बयान दर्ज करेगी। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान से उनके घर पर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार आपके साथ है और बिश्नोई-विश्नोई को खत्म कर देंगे।