Salman Khan Attack: सिद्धू मूसेवाला की तरह ही रची गई थी सलमान खान को मारने की साजिश

Salman Khan

Salman Khan Attack: एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी, उसी को लेकर अब कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान (Salman Khan) को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह जान से मारने का प्लान था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान की सुपारी 25 लाख रुपए में ली थी। एक्टर के घर जो फायरिंग हुई थी वह असल में सलमान खान को मारने के लिए ही की गई थी।

सलमान खान (Salman Khan) पर फायरिंग में जो चार्जशीट दाखिल की गई है, उसी में यह सब खुलासे किए गए है। इसमें बताया गया कि सलमान खान को कैसे मारना था? कैसे उनपर गोली चलानी थी? कई राज खुले हैं। सलमान की हत्या के लिए आरोपी पाकिस्तान से मॉडर्न हथियार एके 47, एके 92 और एम 16 और तुर्की निर्मित जिगाना हथियार भी खरीदने की तैयारी में थे। उन्हें पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह ही मारने का प्लान था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

आरोप पत्र में यह भी बताया गया कि यह सारी साजिश लॉरेंस बिश्नोई, उसके भाई अमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार ने रची थी। इन व्हाट्सएप वीडियो कॉल में एक और व्यक्ति की पहचान पाकिस्तान के डोगर के रूप में हुई। डोगर ने व्हाट्सएप कॉल में आरोपितों से बात की है। सलमान (Salman Khan) की हत्या की साजिश में 60-70 लोग शामिल रहे हैं। उनकी विभिन्न स्थानों जैसे बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट, पनवेल फार्महाउस और फिल्मसिटी के पूरे रास्ते की रेकी की गई थी।

Must Read: थाई स्लिट रेड ड्रेस में Huma Qureshi का किलर अंदाज