Sam Bahadur Box Office Collection: धीमी रफ्तार के साथ भी ‘सैम बहादुर’ ने किया शानदार कलेक्शन, जानिए अब तक का कलेक्शन

Sam Bahadur

Sam Bahadur Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) 1 दिसंबर को रिलीज हो गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के साथ क्लैश के बावजदू ‘सैम बहादुर’ को दर्शकों का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है और यह अच्छा कारोबार कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और इन 6 दिनों में फिल्म ने 30 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है.

‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) ने पहले दिन 6.25 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ी और फिल्म ने 9 करोड़ कमाए और तीसरे दिन यह कलेक्शन 10.3 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. 6ठे दिन तक आते-आते फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई और शुरुआती आंकड़ों फिल्म ने बुधवार को 1.37 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ ‘सैम बहादुर’ का टोटल कलेक्शन 33.9

भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की कहानी है फिल्म

‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) का गिरता कलेक्शन कहीं न कहीं एनिमल के साथ क्लैश का नतीजा है. हालांकि क्लैश बावजूद फिल्म ने 33.92 करोड़ रुपए कमाए हैं जो कि एक सकारात्मक पहलू है. विक्की कौशल स्टार यह फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की कहानी है. फिल्म में विक्की ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है. इसके अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी खास किरदार में नजर आई हैं.

21 दिसंबर को रिलीज होगी ‘डंकी’

विक्की कौशल ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) के बाद फिल्म ‘डंकी’ में नजर आने वाले हैं. शाहरुख खान स्टारर यह फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी दिखाई देंगे.

Must Read: Animal Box Office Collection: घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘एनिमल’, जाने कलेक्शन