Samantha Ruth Prabhu Dating: सामंथा रुथ प्रभु को हुआ प्यार, पॉपुलर डायरेक्टर को डेट कर रही हैं
Samantha Ruth Prabhu Dating: एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य संग शादी की थी. लेकिन कुछ सालों के बाद ही वो अलग हो गए. अब नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग सगाई कर ली है. सोशल मीडिया पर उनकी सगाई की तस्वीरें वायरल हैं. इसी बीच अब समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की लव लाइफ को लेकर भी खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस मूवऑन कर गई हैं.
किसे डेट कर रहीं समांथा?
Reddit की रिपोर्ट्स के मुताबिक, समांथा रुथ प्रभु के डायरेक्टर Raj Nidimoru को डेट करने की अफवाहें हैं. खबरें हैं कि एक-दूसरे के प्यार में हैं. समांथा (Samantha Ruth Prabhu) और राज एक साथ वेब शोज में काम कर रहे हैं. समांथा ने राज के शो द फैमिली मैन 2 से ओटीटी डेब्यू किया था और अब वो उनके शो सिटाडेल में नजर आ रही हैं.
द फैमिली मैन 2 में समांथा (Samantha Ruth Prabhu) को काफी पसंद किया गया था. एक्ट्रेस को एक्शन करते हुए देखा गया था. अब सिटाडेल को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि समांथा (Samantha Ruth Prabhu) और राज की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है.
समांथा (Samantha Ruth Prabhu) और नागा की बात करें तो दोनों ने 2017 में शादी की थी. शादी के चार साल बाद 2021 में दोनों अलग हो गए. उनके सेपरेशन ने फैंस को शॉक्ड कर दिया था. इसके बाद समांथा काफी टूट गई थी. 2022 में उन्होंने बताया था कि मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. इसके बाद से एक्ट्रेस खुद को स्ट्रॉन्ग बनाए हुए है. उन्होंने कुछ समय के लिए काम से ब्रेक भी लिया था. अब वो वापस एक्शन में आ गई हैं.
सिटाडेल की बात करें तो इस में एक्टर वरुण धवन भी नजर आएंगे. इस शो का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. फैंस ने टीजर को काफी पसंद किया था.
Must Read: Sapna Choudhary Arrest: सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, अब जेल से नहीं हो सकेंगी रिहा