Sana Maqbool boyfriend Srikant: सना मकबूल के बॉयफ्रेंड श्रीकांत ने कंफर्म किया रिलेशनशिप, जाने पोस्ट में क्या लिखा?
Sana Maqbool boyfriend Srikant: एक्ट्रेस सना मकबूल (Sana Maqbool) बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीतने के बाद खूब चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पूरी लाइफ की हिस्ट्री खोली जा रही है। इसी बीच अब उनके रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियां बटोर रही है हैं। कहा जा रहा है कि वह बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी को डेट कर रही हैं और जल्द ही उनके साथ शादी करेंगी। यह बात श्रीकांत ने भी खुद कंफर्म की है।
दरअसल, जब सना मकबूल (Sana Maqbool) ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के फिनाले शूट के बाद फिल्म सिटी से बाहर निकलीं, तो उनके श्रीकांत ने उनका ग्रैंड वेलकम किया। वे उनकी जीत का जश्न मनाने के लिए फूलों से भरी गाड़ी लेकर पहुंचे थे।
View this post on Instagram
इस दौरान जब मीडिया ने श्रीकांत बुरेड्डी से उनकी शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- ‘हो जाएगी, सब पता चल जाएगा धीरे-धीरे। दो महीने में कुछ नहीं होने वाला, वक्त लगेगा, पर पक्का होगा। हमारी शादी जरूर होगी, सबको बुलाएंगे।’
बता दें, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को टेलीकास्ट हुआ था । जहां सना मकबूल (Sana Maqbool) ने चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए जीते, वहीं, उनके दोस्त और कंटेस्टेंट नेजी शो के फर्स्ट रनर अप रहे। वहीं, रणवीर शोरी दूसरे रनर अप रहे।
Must Read: Bigg Boss OTT 3 Winner: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर बनीं सना मकबूल, नेजी रहे रनर अप