
Sania Mirza ex-husband Shoaib Malik Marriage: सानिया मिर्जा के एक्स पति शोएब मलिक ने की तीसरी शादी, सना जावेद संग रचाई शादी

Sania Mirza ex-husband Shoaib Malik Marriage: अब तक कई प्लेयर्स फिल्म एक्ट्रेसेस से शादी रचा चुके हैं। क्रिकेटर विराट कोहली से लेकर केएल राहुल कई स्टार्स ने एक्ट्रेसेस से शादी रचाकर फिल्म इंडस्ट्री से अपना नाता जोड़ा है। अब इस लिस्ट में जाने माने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का नाम भी शामिल हो गया है। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) संग तलाक की खबरों के बीच शोएब ने एक्ट्रेस सना जावेद से शादी रचा ली है। हालांकि, सना भी एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। सना और शोएब की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
शोएब मलिक ने 20 जनवरी को इंस्टाग्राम हैंडल पर सना जावेद संग अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में दोनों दूल्हा-दुल्हन के गैटअप में बेहद प्यारे लग रहे हैं और एक दूजे की बाहों में पोज देते नजर आ रहे हैं।
शोएब की शादी की तस्वीरें देख फैंस काफी हैरान हो रहे हैं और कमेंट बॉक्स पर भी यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आई हुई है।
बता दें, क्रिकेटर शोएब मलिक की भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के साथ लंबे समय से तलाक की अटकलें चल रही थी, लेकिन इन सब खबरों के बीच शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना संग निकाह कर लिया है। वहीं, सानिया से शोएब के तलाक की अभी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, दोनों काफी समय से एक-दूजे से अलग रह रहे हैं।