Eijaz Khan Breakup: पवित्रा से ब्रेकअप के बाद एजाज खान के पहले ब्रेकअप पर अनीता हस्सनंदानी ने खोले राज

Eijaz Khan

Eijaz Khan Breakup: एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया से पहले एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan) एक्ट्रेस अनीता हस्सनंदानी के रिलेशनशिप में थे। साल 2005 में काव्यांजलि शो की शूटिंग के दौरान अनीता और एजाज की पहली मुलाकात हुई थी और फिर धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। मगर यह रिश्ता सिर्फ 5 साल तक ही चल सका और साल 2010 में उनका ब्रेकअप हो गया। वहीं अब सालों बाद एक्ट्रेस ने टीवी एक्टर के साथ अपने पास्ट रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बारे में बात की है। उन्होंने खुद को बदलने का अफसोस जताया है।

अनीता हस्सनंदानी ने एजाज खान (Eijaz Khan) के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर दर्द बयां कर कहा कि वे एक-दसरे के लिए ठीक नहीं थे। वह मेरी जिंदगी के सबसे लंबे रिलेशनशिप में से एक था और मैं अपनी मां के भी खिलाफ चली गई थीं, क्योंकि वह दूसरे कल्चर के थे। वह मुस्लिम थे और मैं हिंदू। उन्होंने कभी सीधे तौर पर इसकी मनाही नहीं की थी, लेकिन उन्हें हमेशा चिंता रहती थी। हम अलग-अलग बिल्कुल ठीक थे, लेकिन एक-दूसरे के लिए सही नहीं थे। यह नहीं चला बस।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

प्यार में अनीता हस्सनंदानी ने खुद को इतना बदल लिया था कि आज भी उन्हें इस बात का अफसोस होता है। एक्ट्रेस ने कहा- कोई आपसे प्यार करने के लिए आपको बदलना चाहता है, यह प्यार नहीं है। लेकिन मुझे तब इसका एहसास नहीं हुआ, क्योंकि मैं प्यार में थी और मैं उस व्यक्ति के लिए बदलने को तैयार थी जिसे मैं प्यार करती थी। काश मैं इतना नहीं बदलती और वैसी होती जैसी मैं हूं। मैं एक अलग इंसान होती। मुझे आगे बढ़ने में एक साल से ज्यादा लग गया। मैं सचमुच अपने सबसे अच्छे दोस्त के घर चली गई, क्योंकि मैं बहुत उदास थी। हर सुबह, वह मुझे उत्साहित करती।

बता दें, एजाज खान (Eijaz Khan) से अलग होने के बाद अनीता हस्सनंदानी ने 2013 में बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से शादी कर ली थी और अब दोनों का एक बेटा भी है।

Must Read: Khatron Ke Khiladi 14 Winner: करणवीर वोहरा ने मारा ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की ट्राॅफी पर हाथ, जाने कौन रहा उपविजेता