
Sharvari Wagh Car Collection: शरवरी वाघ ने खरीदी नई लग्जरी कार, सनी कौशल नहीं दिखे साथ

Sharvari Wagh Car Collection: ‘बंटी और बबली 2’ और ‘द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस शारवरी वाघ (Sharvari Wagh) के लिए नया साल ढेर सारी खुशियां लेकर आया है। 2024 में एक्ट्रेस ने खुद को एक नई मर्सिडीज-बेंज जीएलसी गिफ्ट की है। इस गाड़ी को घर लाकर शारवरी बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनकी नई कार के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।
शारवरी वाघ (Sharvari Wagh) ब्लैक कलर की न्यू मर्सिडीज-बेंज घर लाई हैं। इस कार की 74.20 लाख रुपए है। तस्वीरों में उन्हें इस शानदार कार की डिलीवरी लेते देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
शारवरी (Sharvari Wagh) कार की पूजा कर उसे अपने घर लाईं। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है। वह बालों पर चशमा लगाए और ब्लैक ड्रेस पहने अपनी नई कार के साथ पोज दे रही हैं। फैंस शारवरी को इस नई गाड़ी के लिए खूब बधाइया दे रहा है।
बता दें, शारवरी वाघ (Sharvari Wagh) इंडस्ट्री की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2015 में लव रंजन और संजय लीला भंसाली के लिए सहायक निर्देशक के रूप में अपना करियर शुरू किया और 2020 में कबीर खान की वेब सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी- आज़ादी के लिए के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद वह प्यार का पंचनामा 2, बाजीराव मस्तानी, सोनू के टीटू की स्वीटी और बंटी और बबली 2 जैसी हिट फिल्मों में देखा गया।