
Sonakshi Sinha wedding: सोनाक्षी सिन्हा की शादी में ना शामिल होने की खबरों को शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा ‘खामोश’

Sonakshi Sinha Wedding: 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी करने जा रहे हैं। इस बीच खबर आ रही थी कि सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) के पिता शत्रुघ्न सिन्हा इस बात से नाराज हैं कि उन्हें शादी के बारे में खुद नहीं बताया और वह शादी में शामिल नहीं होंगे। हालांकि अब शत्रुघ्न सिन्हा ने इन खबरों को खारिज कर दिया है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- “मुझे बताओ,आखिर यह किसकी जिंदगी है? यह मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) की जिंदगी है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है और मैं उससे बेहद प्यार करता हूं। वह मुझे अपनी ताकत कहती है। मैं निश्चित रूप से शादी में शामिल होउंगा।”
View this post on Instagram
शत्रुघ्न ने आगे कहा- ‘सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) के पास अपना लाइफ पार्टनर चुनने का पूरा अधिकार है और मैं उसके फैसले में उसका सपोर्ट करता हूं। सोनाक्षी और जहीर को साथ में जिंदगी बितानी है। दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं। जो लोग भी ये फर्जी खबर फैला रहे हैं उन्हें सुनकर ऐसा लग रहा है कि वे इस खुशी के मौके पर निराश हैं क्योंकि वे झूठ के अलावा और कुछ नहीं फैला रहे हैं। मैं उन्हें अपने सिग्नेचर डायलॉग से सावधान करना चाहता हूं -खामोश, इससे तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं है।’
बता दें इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि उन्हें अपनी बेटी सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) की शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें जो भी जानकारी मिली वो मीडिया से मिली।