Shehnaaz Gill and Shahbaz: शहनाज गिल ने भाई शहबाज को गिफ्ट की चमचमाती मर्सिडीज कार

Shehnaaz Gill

Shehnaaz Gill and Shahbaz: ‘बिग बॉस 13’ में नजर आई शहनाज गिल (Shehnazz Gill) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। एक्ट्रेस ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बनाई हैं। ऊंचाइयों को छू रही शहनाज अपनी फैमिली के लिए भी प्राउड गर्ल साबित हो रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने भाई शहबाज बदेशा को एक बेहद कीमती गिफ्ट दिया है, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

शहनाज (Shehnaaz Gill) ने अपने भाई शहबाज बदेशा को नई मर्सिडीज कार तोहफे में दी है, जिसका वीडियो बदेशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, ‘नई गाड़ी के लिए थैंक्यू बहन शहनाज गिल।’ इस वीडियो में शहबाज चमचमाती कार की डिलीवरी लेते नजर आ रहे हैं। यह एक शानदार ब्लैक मर्सिडीज है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHEHBAZ BADESHA (@badeshashehbaz)

वहीं, एक और वीडियो शेयर कर शहबाज ने लिखा- ‘नए खिलौने के लिए धन्यवाद मेरी बहन. तुम इस दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हो।

बता दें, शहनाज (Shehnaaz Gill) द्वारा भाई को गिफ्ट की गई इस मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास कार की कीमत 74.95 लाख से 88.86 लाख रुपये है।