Shehnaaz Gill Love life: शहनाज गिल को हुआ प्यार, शादी की कर रही हैं तैयारी?
Shehnaaz Gill Love life: शहनाज गिल की फिल्म ‘एक कुड़ी’ इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचाती हुई नजर आ रही है. इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है.
शहनाज गिल ने अपनी फिल्म ‘एक कुड़ी’ के प्रमोशन के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की.
शहनाज गिल ने Mashable India को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो तो लव मैरिज ही करेंगी. क्योंकि उन्हें अपने टाइप का लड़का चाहिए और उनकी मम्मी वैसा ढूंढ नहीं पाएंगी.
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने ये भी कहा कि वो शादी के बाद अपने पति को छिपाकर रखेंगी.क्योंकि वो नहीं चाहतीं कि उनके पति को कोई देखे.
View this post on Instagram
काफी वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि शहनाज गिल एक्टर राघव जुयाल को डेट कर रही हैं. हालांकि, राघव संग डेटिंग रूमर्स पर शहनाज ने रिएक्शन नहीं दिया. बस ये कहा कि लव मैरिज करूंगी.
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से जब पूछा गया कि क्या उनका दिल कभी टूटा है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि नहीं. उन्होंने कहा कि उन्हें प्यार नहीं होता इसलिए दिल नहीं टूटा है.
शहनाज ने ये भी कहा कि मैं आसानी से मूवऑन कर जाती हूं. एक्ट्रेस ने बताया कि मुंबई में दोस्ती एक पीआर है. वहां, लोग दिखावे की दोस्ती करते हैं. लेकिन, पंजाब में दिल से जुड़ते हैं.
Must Read: Dharmendra Health Update: 90वें बर्थडे से पहले बिगड़ी दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत
बता दें एक वक्त था जब सिद्धार्थ शुक्ला से शहनाज (Shehnaaz Gill) बेइंतहा मोहब्बत करती थीं. लेकिन, सिद्धार्थ के जाने के बाद वो एकदम बदल चुकी हैं.
