
Shehnaaz Gill on Bollywood Parties: ‘पार्टियों में जाती हूं ना बड़ा कॉर्नर सा फील होता है’ शहनाज गिल ने पार्टियों में व्यवहार पर तोड़ी चुप्पी

Shehnaaz Gill on Bollywood Parties: पंजाब की क्यूट और चुलबुली कुड़ी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ‘बिग बाॅस 13’ के दौरान उनके चुलबुलेपन और नेचर को लोगों ने खूब पसंद किया। उस समय किसी ने सोचा नहीं था कि पंजाब की ये एक्ट्रेस आने वाले दिनों सोशल मीडिया पर राज करेगी। आए दिन शहनाज के नाम पर कोई ना कोई ट्रेंड होता रहता है। इस साल की शुरुआत में, शहनाज़ ने सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
वहीं अब बैक-टू बैक उनकी कई फिल्में आ रही हैं। इन फिल्मों में से एक भूमि पेडनेकर स्टारर थैंक्यू फाॅर कमिंग जो 6 अक्टूबर को रिलीज हो गई है। धीरे-धीरे वह (Shehnaaz Gill) सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं और बॉलीवुड में अपने लिए जगह बना रही हैं। ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की रिलीज से पहले शहनाज ने अपने को-स्टार भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह और शिबानी बेदी के साथ फिल्म का प्रमोशन किया। इसके साथ ही उन्होंने कई इंटरव्यूज भी दिए जो खूब वायरल हुए।
Must Read: Bollywood Actress Instagram Followers: इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स
उन्हीं में से एक इंटरव्यू में शहनाज (Shehnaaz Gill) ने उन दिनों को याद किया जब वह पार्टीज में खुद को अलग फील करती थी। एक्ट्रेस ने कहा-‘मैं कई बार पार्टियों में भी जाती हूं ना, मुझे बड़ा कॉर्नर सा फील होता है। मुझे ऐसा लगता है शायद मुझे इनके लेवल पर आना पड़ेगा जल्दी इनके बीच में बैठने के लिए। यह ठीक है भाई। तू देख ये खुद बुलाएंगे तुझे ‘इधर आओ, यहां बैठो। मुझे बड़ा कभी-कभी लेफ्ट आउट फील करती हूं।’
अपनी बात जारी रखते हुए एक्ट्रेस (Shehnaaz Gill) ने कहा-‘पार्टी में बुलाने वाले व्यक्ति का अच्छा होस्ट होना बहुत जरूरी है, नहीं तो फायदा ही क्या। “मैं तैयार हूं, अस जगह पर आई और इसका कोई मूल्य नहीं है?” इसलिए, मुझे लगता था कि मुझे उनके लेवल पर आना होगा।” इस दौरान उन्होंने अपने बारे में कहा-तेरा लेवल कम नहीं है।’
बता दें कि शहनाज (Shehnaaz Gill) की फिल्म थैक्यू फाॅर कमिंग रिलीज हो चुकी है। इसमें शहनाज के अलावा भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला,करण कुंद्रा, शिबानी बेदी, डॉली सिंह, अनिल कपूर जैसे स्टार्स देखने को मिल रहे हैं।