Adhyayan Suman and Kangana Ranaut: सालों बाद शेखर सुमन ने खोला बेटे अध्ययन और कंगना रनौत के रिलेशनशिप का राज़
Shekhar Suman Talks About Adhyayan Suman And Kangana Ranaut: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन शेखर सुमन आए दिन लाइमलाइट में बने रहते हैं. इसी बीच शेखर सुमन (Shekhar Suman) अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में आ गए है. शेखर सुमन ने अपने इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनके बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) के रिलेशनशिप में अपने रोल को लेकर कुछ बातों का खुलासा किया है.
शेखर सुमन का खुलासा
अपने बेटे अध्ययन सुमन और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की रिलेशनशिप को लेकर शेखर सुमन ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं उनके बारे सब कुछ जानता था, लेकिन मैंने खामोश रहना ज्यादा सही समझा. मैं चाहता था कि मेरा बेटा ही इस मैटर को हैंडल करे.’
It was neither Adhyayan nor Kangana Ranaut’s fault. It was the fault of circumstances because of which some things happened which were not meant to be: #ShekharSuman on son’s breakup@AdhyayanSsuman @shekharsuman7 #Bollywood pic.twitter.com/MzzJcS2xrr
— HT City (@htcity) May 17, 2023
अपनी बात को जारी रखते हुए शेखर सुमन ने आगे कहा कि, ‘मैं कभी भी उनके (Kangana Ranaut) रिलेशन के खिलाफ नहीं था. मैं कभी किसी रिलेशन के खिलाफ नहीं हूं, इसलिए मुझे उनके ब्रेकअप के लिए किसी को भी दोष नहीं देना चाहिए.’
इसके आगे शेखर सुमन ने कहा कि, ‘इस बारे में मैंने कभी भी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से तक बात नहीं की. मैं बस यही जानता हूं कि ये उनका मैटर है और उन्हीं को सॉल्व करना चाहिए. मैं ऐसा पिता नहीं हूं जो ये किसी से ये कहे कि ‘तुमने मेरे बच्चे के साथ?’ ये सब लाइफ है कि इंसान कभी अपने पहले रिलेशन में कामयाब हो जाता है तो कभी फेल.’
Must Read: Salman Khan Sister Arpita Khan: सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर से हुए लाखों के गहने गायब
अपनी बात को खत्म करते हुए शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने कहा कि, ‘इसमे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) की न गलती है और न ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की. ये सब हालात का किया है. कभी हालात अच्छे हो जाते हैं और कभी को बुरे भी.’