Shoaib-Deepika Kakkar House: शोएब-दीपिका कक्कड़ के विला में आया भूत, पायल की झंकार और रोते कुत्ते की आई आवाजें, वीडियो
Shoaib-Deepika Kakkar House: टीवी के फेमस स्टार्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Shoaib-Deepika Kakkar) इन दिनों फैमिली संग लोनावला में वेकेशन एंजाॅय कर रहे हैं। उन्होंने इस फैमिली वेकेशन के लिए खास विला चुना। यहीं उन्होंने दीपिका कक्कड़ के ससुर और शोएब इब्राहिम के पिता का 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। कपल के परिवार ने पूरे दिन खूब मस्ती की।
सबने साथ में मिलकर पूल में नहाया और एक दूसरे के ऊपर पूल का पानी फेंक कर एन्जॉय किया। वहीं शोएब (Shoaib-Deepika Kakkar) फैमिली की खुशियों में रुकावट उस समय आई जब पूरे परिवार को विला में भूत होने का आभास हुआ। परिवार ने पयाल की झंकार और कुत्तों के रोने की आवाज सुनी। इन सब संकेत से कपल के परिवार वाले डर गए और दुआ पढ़ने लगे। आइए बताते हैं क्या है पूरा माजरा।
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Shoaib-Deepika Kakkar) के परिवार ने दोपहर में साथ मिलकर फुटबॉल और बैडमिंटन खेला। शाम होते ही सभी परिवार वाले गार्डन एरिया में केक कट करने के लिए और पिता की बर्थडे पार्टी एन्जॉय करने के लिया एक साथ इकट्ठा हुए। सभी लोग आपस में पूरे दिन के बारे में चर्चा कर रहे थे तभी अचानक पायल की आवाज आने लगी।
थोड़ी देर बाद कुत्ते भीं रोने लगे। इन आवाजों को सुनने के बाद परिवार के होश उड़ गए। गार्डन एरिया में सभी लोगों के डर से पसीने छूटने लगे। बाद में पता चला कि वह एक प्रैंक था, जो शोएब इब्राहिम ने दोस्त के साथ मिलकर किया था। शोएब (Shoaib-Deepika Kakkar) ने सभी घरवालों का डरावना रिएक्शन कैमरे में कैद करने की कोशिश की। घरवाले जब बुरी तरह डर गए तो उन्होंने सबको बताया कि वह एक प्रैंक था। तब सबकी जान में जान आई।