Shraddha Kapoor Car collection: श्रद्धा कपूर ने खरीदी नई लक्जीरियस कार, कीमत है इतने करोड़

Shraddha Kapoor

Shraddha Kapoor Bought Lamborghini: शक्ति कपूर की बेटी और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने ब्रांड न्यू लेम्बोर्गिनी कार खरीदी है. बता दें कि एक्ट्रेस कारों की शौकीन हैं और अब उनके कार कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी भी शामिल हो गई है. कार के शोरूम Automobili Ardent India ने पोस्ट के जरिए श्रद्धा के न्यू लेम्बोर्गिनी खरीदने की जानकारी दी है. शोरूम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रद्धा की उनकी नई कार के साथ फोटोज शेयर की है.

शोरूम ने न्यू लेम्बोर्गिनी के साथ श्रद्धा (Shraddha Kapoor) की फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा- ‘कोई अजीब तरीका नहीं, श्रद्धा कपूर ने अभी एक ह्यूराकन टेक्निका खरीदी है! भले ही वे बॉलीवुड की सबसे बड़े कलाकार नहीं रहीं लेकिन श्रद्धा कपूर उन कलाकारों में से एक हैं जो सबसे अलग दिखती हैं और अब उसे इस रोसो एंटेरोस लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका को पिक अप करते देखना उन्हें इंफिनिटली कूल कर देगा.’

इतनी है लेम्बोर्गिनी कार की कीमत
शोरूम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) व्हाइट कलर के प्रिंटेड सूट में दिखाई दे रही हैं. माथे पर बिंदी लगाए खुले बालों के साथ नो मेकअप लुक में भी वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वे अपनी ब्रांड न्यू रेड कलर की लेम्बोर्गिनी कार के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. बता दें कि इस कार की कीमत 4.04 करोड़ रुपए है. ऑटोटेक पोर्टल की मानें तो इससे पहले श्रद्धा BMW 7 सीरीज खरीद चुकी हैं जिसकी कीमत 2.46 करोड़ रुपए थी. उससे पहले एक्ट्रेस के पास Mercedes Benz GLE थी जिसकी कीमत 1.01 करोड़ रुपए थी.

श्रद्धा का वर्कफ्रंट
श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस (Shraddha Kapoor) आखिरी बार फिल्म तू झठी मैं मक्कार में दिखाई दी थीं. अब एक्ट्रेस अपनी हॉरर-ड्रामा फिल्म स्त्री 2 में नजर आएंगी. उनके साथ राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में दिखाई देंगे.

Must Read: 100 साल पुरानी साड़ी पहनकर इतराई Rhea Chakraborty