Sid-Kiara Wedding: भव्य सूर्य महल में सात फेरे लेंगे कियारा-सिद्धार्थ, यहां देखें कैसा होगा कपल का मंडप

image

Sid-Kiara Wedding: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) बहुत जल्द हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अब बॉलीवुड का यह खूबसूरत जोड़ा 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएगा। हालांकि, दोनों ने अभी तक शादी की खबरों पर चुप्पी साधे रखी है। लेकिन हम आपको शादी से जुड़ी हर अपडेट्स देते रहेंगे।

इस महल में सात फेरे लेंगे कियारा-सिद्धार्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा की शादी राजस्थान के खूबसूरत शहर जैसलमेर में होगी। जैसलमेर के आलीशान होटल सूर्यगढ़ (Suryagarh Jaisalmer) में शादी के सारे फंक्शन होगें।’ सिद्धार्थ और कियारा के प्री-वेडिंग फंक्शन्स 4 और 5 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। तो चलिए हम आपके इस भव्य महल के अंदर की तस्वीरें दिखाते हैं, जहां कपल सात फेरे लेकर जिंदगी की नई शुरुआत करेंगे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suryagarh, Jaisalmer (@suryagarh)

बता दें कि ये पैलेस जैसलमेर के एक पहाड़ी चोटी पर मौजूद है, जहां के बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। इस लैविश पैलेस में कोर्ट रूम से लेकर सिग्नेचर सूट, हेरिटेज रूम और पवेलियन रूम भी उपलब्ध है।

सूर्यगढ़ का सबसे सुंदर और महांगा कमर थार हवेली का है, जिसकी कीमत एक रात के लिए 1,30,000 रुपये है। बता दें कि इस कमरे में इनडोर पूल और एक 3 बेडरूम हैं। वहीं खबरें तो यही हैं कि यह कमरा कपल ने खुद के लिए बुक करवाया है। वहीं मेहमानों के लिए 84 कमरे बुक हुए हैं और उनके लिए 70 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम भी किया गया है। कपल अपनी शादी में किसी भी तरह की कमी नहीं करना चाहते।