Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Marriage: सोनाक्षी सिन्हा -जहीर इकबाल की शादी की तैयारियां शुरू, जाने सेरेमनी की तारीख
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Marriage: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस 23 जून को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal) संग शादी रचाने जा रही हैं। ऐसे में कुछ दिनों पहले ही दोनों के वेडिंग फंक्शन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हाल ही में खबर सामने आई है कि 20 जून को कपल की हल्दी का फंक्शन है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal) का हल्दी फंक्शन उनके बांद्रा स्थित आवास पर रखा जाएगा। कथित तौर पर इस फंक्शन के लिए केवल 50 लोगों को ही इनवाइट किया गया है। एक सूत्र के हवाले से लिखा गया, “हल्दी फंक्शन सोनाक्षी के बांद्रा स्थित नए घर में होगा, जो एक्ट्रेस ने हाल ही में खरीदा था। हल्दी सेरेमनी में सिर्फ कपल के क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स मौजूद रहेंगे।
View this post on Instagram
बता दें, इससे पहले हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने दोस्तों को बैचुलर पार्टी भी दी थी, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड और दोस्तों संग खूब मस्ती करती नजर आईं थीं।
बताते चलें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal) ने कुछ दिनों पहले एक ऑडियो मैसेज के जरिए अपनी शादी की खबरों को कंफर्म किया था और वेडिंग इन्विटेशन भी शेयर किया था।
Must Read: शिमरी वन पीस ड्रेस में Ananya Panday ने दिखाया ग्लैमर