Sudhanshu Pandey Struggle: वनराज उर्फ सुधांशु पांडे हो चुके है जबरदस्ती शिकार, डॉक्टर ने की थी रैगिंग
Sudhanshu Pandey Struggle: एक्टर सुधांशू पांडे (Sudhanshu Pandey) को हर कोई आज वनराज शाह के नाम से जानता है. वो सीरियल अनुपमा में वनराज के किरदार में नजर आ रहे थे. लेकिन अब उन्होंने शो छोड़ दिया है. सुधांशू के अचानक शो छोड़ देने से फैंस परेशान हो गए हैं. सुधांशू पांडे हमेशा अपने काम को लेकर सीरियस रहे हैं. उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है.
जब सुधांशू ने झेली मुश्किलें
सुधांशू (Sudhanshu Pandey) ने अपनी जर्नी में काफी स्ट्रगल किया. जोश टॉक में उन्होंने इस फेज के बारे में बताया था. सुधांशू ने कहा था- आज मैं बड़ा एक्टर हूं. लीड हीरो हूं. लेकिन पहले ऐसा नहीं था. मैंने बहुत सारे दुख, धोखे झेले. मैं बहुत मजबूर हो गया था. मैं फाइनेशियल क्राइसिस भी देखा. इतनी ज्यादा मुश्किलें झेली कि ऐसा मन हुआ कि सब छोड़कर भाग जाऊं. बहुत बेकार समय था. मुझे लगने लगा था कि मैं जी नहीं सकता. लेकिन ये सब आपको आगे बढ़ने के लिए जरुरी है.
View this post on Instagram
डॉक्टर ने की थी गलत हरकत की कोशिश
वहीं सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सुधांशू (Sudhanshu Pandey) ने बताया था कि बचपन में एक डॉक्टर ने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी. सुधांशू ने बताया था- मैं 12 साल का था. एक फैमिली वेडिंग अटेंड करने के लिए गया था, वहां एक एक डॉक्टर से मिला. शुरू में वो अच्छे से बात कर रहे थे. फिर डॉक्टर ने मुझे अपने कमरे में बुलाया. वहां पहुंचते ही मुझे डॉक्टर की गलत इरादों के बारे में समझ आ गया था. मैं जैसे तैसे डॉक्टर को धक्का देकर भाग गया था और मैंने तुरंत अपनी मम्मी को बताया था.
बता दें कि सुधांशू पांडे (Sudhanshu Pandey) अब बैंड बॉय के साथ जुड़ गए हैं. उनका पहला गाना भी रिलीज हो गया है.