
Sunny Leone Kiss: इंटीमेट सीन पर बोली सनी लियोनी, किसी दूसरे व्यक्ति को किस करने पर होती है हिचक

Sunny Leone Kiss: एक्ट्रेस सनी लियोनी ने 2012 में फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो काफी बोल्ड रोल में थीं. फिल्म में रणदीप हुड्डा संग उनके रोमांटिक सीन थे. लेकिन क्या आपको पता है कि इन सीन को करते हुए सनी अनकम्फर्टेबल हो गई थीं.
सनी को लेकर महेश भट्ट ने कहा था ये
महेश भट्ट ने IANS से बातचीत में कहा था, ‘मुझे पता था कि सनी (Sunny Leone) शर्मिली इंसान है. क्योंकि वो अडल्ट स्टार है इसका मतलब ये नहीं कि उसने शर्माना छोड़ दिया है. रणदीप हुड्डा संग लवमेकिंग सीन के दौरान सनी को बहुत मुश्किल हुई, वो कम्फर्टेबल फील नहीं कर रही थी. जो नजर आता है वो होता नहीं है. हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती. हर सैनिक बहादुर नहीं होता. हर अडल्ट स्टार बोल्ड नहीं होता. कभी कभी रियलिटी अलग होती है.’
View this post on Instagram
बता दें कि जब सनी बिग बॉस 5 के अंदर थीं तभी उन्हें महेश भट्ट ने फिल्म जिस्म 2 के लिए साइन कर लिया था. महेश भट्ट घर के अंदर गए थे और उन्होंने सनी लियोनी (Sunny Leone) को फिल्म के लिए साइन कर लिया था. ये फिल्म 2003 में आई बिपाशा बसु की फिल्म जिस्म की सीक्वल है. जिस्म में बिपाशा ने स्टीमी सीन्स दिए थे, जो काफी चर्चा में रहे थे.
अजनबी को नहीं किया किस
वहीं सनी लियोनी (Sunny Leone) ने इसे लेकर कहा था- बहुत लोगों को लगता है कि मैंने बहुत अलग-अलग लोगों के साथ काम किया है, लेकिन ये इससे अपोजिट है. जिस्म 2 से पहले मैंने किसी अजनबी को किस नहीं किया था. मुझे पता है कि मुझे लेकर लोगों की एक अलग अवधारणा है. लेकिन जिस्म 2 पहली फिल्म थी, जिसमें मैंने एक शख्स संग इंटीमेट सीन दिए जिसे मैं जानती तक नहीं थी.
सनी लियोनी (Sunny Leone) जैकपॉट, शूटआउट एट वडाला, रागिनी एमएमएस 2, हेट स्टोरी 2, वन नाइट स्टैंड, नूर, रईस, अर्जुन पटियाला जैसी फिल्में की हैं. अब उनके हाथ में Quotation Gang Part 1, रंगीला, शेरो, हेलेन, UI, The Battle of Bhima Koregaon, कोका कोला जैसी फिल्में हैं.