Kantara Chapter 1 Teaser: कांतारा चैप्टर 1′ का टीजर हुआ रिलीज, टीजर देखकर रह जाओगे हैरान

Kantara Chapter 1

Kantara Chapter 1 Teaser: कांतरा की अपार सफलता के बाद मेकर्स अब फिल्म का अगला पार्ट कांतरा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) ला रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी, जिसके बाद आज फिल्म का पहला लुक और इसका टीजर रिलीज हो गया है, जो काफी शानदार है.

रिलीज हुआ कांतारा चैप्टर 1 का टीजर

इस टीजर (Kantara Chapter 1) में एक्टर और निर्देशक ऋषभ शेट्टी को एक भयानक और दिलचस्प रूप में दिखाया गया है, जिसे देख वाकई दर्शकों की नींद उड़ने वाली है. टीजर देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ये पहली फिल्म से ज्यादा रहस्मयी और शानदार होने वाली है.

टीजर (Kantara Chapter 1) की बात करें तो, इसकी शुरुआत ऋषभ को भयानक जंगल में भागते हुए देखा जा रहा है. बैकग्राउंड में एक खूंखार म्यूजिक भी सुनाई दे रही है. टीजर को देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

इस दिन से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

बता दें कि, पिछले साल ग्लोबल स्तर पर तहलका मचा दिया था. फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग ने दर्शकों दीवाना बना दिया था. अब पहले पार्ट के बाद फिल्म के अगले पार्ट का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

वहीं “कांतारा चैप्टर 1” (Kantara Chapter 1) के अगले साल 7 भाषाओं ‘कांतारा चैप्टर-1’ को हिंदी और कन्नड़ सहित तमिल, तेलुगु, मलयालम, इंग्लिश और बंगाली भाषा में रिलीज होगी.

इसकी (Kantara Chapter 1) शूटिंग दिसंबर के अंत में शुरू होगी. फिलहाल फिल्म के कलाकारों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म का पहला लुक असाधारण कहानी से भरी एक समानांतर दुनिया की यात्रा को दर्शाता है. तो एक ऐसे गहन अनुभव के लिए तैयार हो जाइए जो भाषाई सीमाओं से परे है और दुनिया भर के दर्शकों पर गरहा प्रभाव छोड़ने का वादा करता है.

Must Read: Orhan Awatramani: पार्टियों में जाकर बड़े सेलेब्स के साथ पोज देकर 20-30 लाख कमाते हैं ओरी