Thalapathy Vijay built Sai Baba Temple: मां के लिए थलपति विजय ने चेन्नई में बनवाया साईं बाबा का शानदार मंदिर
Thalapathy Vijay built Sai Baba Temple: साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) जल्द ही राजनीति की दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। इसी साल 2 फरवरी को उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने का ऐलान किया था। ये भी बताया कि फैन क्लब ने उनकी पार्टी का नाम ‘तमिझागा वेत्री कजगम’ (TVK) रखा है। खैर इन सब के बीच थलपति विजय की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह साईं बाबा के मंदिर में दिख रहे हैं। उनके अगल-बगल पुजारी भी हैं। ये मंदिर काफी हद तक शिरडी के साईं बाबा मंदिर से मिलता-जुलता लग रहा है हालांकि ये है नहीं।
दरअसल, इस मंदिर का निर्माण उन्होंने खुद करवाया है, वो भी अपनी मां शोभा के लिए। जी हां, विजय (Thalapathy Vijay) की मां साईं बाबा की भक्त रहीं। ऐसे में एक्टर ने मां शोभा के लिए साईं बाबा मंदिर को बनवा दिया। ये मंदिर कहां है और ये तस्वीर कबकी है, इसको लेकर भी जानकारी सामने आई है।
View this post on Instagram
रिपोर्ट में बताया गया है कि तमिलनाडु के चेन्नई के वेस्ट पार्ट में स्थित कोराट्टूर में थलपति विजय (Thalapathy Vijay) ने अपनी जमीन पर इस मंदिर का निर्माण करवाया है। कहा जा रहा है कि ये मंदिर इसी साल फरवरी महीने में बनकर तैयार हुआ है और ये तस्वीर भी लेटेस्ट नहीं है तब की ही है।
काम की बात करें तो विजय (Thalapathy Vijay) इस समय डायरेक्टर वेंकट प्रभु की फिल्म ‘The Greatest of All Time’ की शूटिंग में बिजी हैं। ये एक साइंस-फिक्शन एक्शन मूवी है। इसमें मीनाक्षी चौधरी, प्रशांत, प्रभु देवा, मोहन, जयराम, स्नेहा और लैला भी अहम रोल में नजर आएंगे।
Must Read: Aryan Khan and Larissa Bonesi: लारिसा बोन्सी का आर्यन खान संग प्यार का ऐलान, शेयर की तस्वीर