Rakhi Sawant cried: ड्राइवर लेकर भागा गाड़ी और पैसा! ऑटो में ट्रेवल कर रहीं राखी सावंत खूब रोई
Rakhi Sawant cried: हमेशा सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन सोशल मीडिया की हेडलाइन्स में रहती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है। अब इसी के साथ एक्ट्रेस का एक और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने वीडियो में बताया कि उनका ड्राइवर एक्ट्रेस के पैसे और गाड़ी लेकर भाग गया है। तो जानते है क्या है पूरा मामला।
View this post on Instagram
दरअसल वायरल हुई वीडियो में देखा जा सकता है कि, राखी (Rakhi Sawant) को मीडिया ने ऑटो में ट्रेवल करते हुए स्पॉट किया, जिसके बाद लोगों ने उनसे सवाल किए कि वो आज ऑटो में क्यूं ट्रेवल कर रहीं है ? जिस पर राखी का दर्द छलक उठा। राखी ने बताया कि उनका ड्राइवर पप्पू यादव फ्रोम यूपी उनके पैसे, गोल्ड का फोन लेकर भाग गया है। राखी ने वीडियो में ये भी बताया कि ड्राइव की बहन रीना, राखी के घर में काम करती हैं।
Must Read: 1920 Horrors of Heart: फिल्म ‘1920 हॉरर्स ऑफ हार्ट’ ने कमा डाले इतने करोड़
एक्ट्रेस (Rakhi Sawant) ने आगे बताया कि, “कल ही मैने चन्द्रयान की खुशियां मनाई भी और आज मेरे जीवन में ग्रहण लग गया। मैं अभी ड्राइवर की कम्पलेंट करने पुलिस स्टेशन जा रहीं हूं”। फैंस राखी कि इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहें हैं।