Mastiii 4 Trailer: एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखी विवेक, रितेश और आफताब की तिकड़ी

Mastiii 4

Mastiii 4 Trailer: तीन किस्तों के बाद, आखिरकार निर्माताओं ने ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें एक बार फिर रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय की मजेदार तिकड़ी देखने को मिलने वाली है। ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर इसके पिछले किसी भी पार्ट से जुड़ा हुआ नहीं है, मगर उसी फॉर्मूले पर आधारित है।

ट्रेलर (Mastiii 4) की शुरुआत में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय को शादी में फंसे हुए और इससे बाहर निकलने की तलाश में दिखाया गया हैं। थोड़े गाने और म्यूजिक के बाद होती है अरशद वारसी की एंट्री। उन्हें कैमियो रोल में दिखाया है और वो इन तीनों को ‘लव वीजा’ के बारे में बताते हैं। इस वीजा का मतलब है कि वो शादीशुदा होने के बावजूद बाहर किसी के भी साथ मस्ती कर सकते हैं। बस अरशद वारसी की सलाह के बाद तीनों की लाइफ में मुसीबतें शुरू हो जाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

ट्रेलर (Mastiii 4) में तुषार कपूर को भी दिखाया है, उनके लुक से पता लगता है कि उन्होंने एक गैंगस्टर का रोल निभाया है। मेकर्स ने ट्रेलर जारी करते हुए लिखा, “इस साल ‘मस्ती 4’ धमाल और गोलमाल से भरपूर है! हंसी, प्यार और मस्ती के एक रोमांचक सफर के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि हमारी तिकड़ी और भी शरारत, कन्फ्यूजन और देसी कॉमेडी के साथ लौट रही है! हंसते-हंसते लोटपोट हो जाइए, लड़के वापस आ गए हैं!”

‘मस्ती 4’ (Mastiii 4) का कॉन्सेप्ट 2011 की फिल्म ‘हॉल पास’ से काफी मिलता-जुलता है, जिसमें दो पतियों को अपनी शादी में गिल्ट फ्री पास मिलते हुए दिखाया गया था। ‘मस्ती’ फ्रैंचाइजी निर्देशक इंद्र कुमार द्वारा निर्मित मस्ती फ्रैंचाइजी है, जो एक हिंदी एडल्ट कॉमेडी सीरीज है। इसके पहले के पार्ट्स में भी विवेक, रितेश और आफताब को ही दिखाया है।

Must Read: Baahubali The Epic Box Office Collection: ‘बाहुबली द एपिक’ के लिए कैसा रहा सोमवार, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘मस्ती’ (2004) से शुरू होकर, ‘ग्रैंड मस्ती’ (2013) और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (2016) के बाद, ये फिल्में तीन शादीशुदा दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जो अपनी रोज की जिंदगी से बाहर रोमांच की तलाश में हैं।