Abhishek Malhan and Elvish Yadav: कोई झगड़ा नहीं है अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव में एक साथ शेयर की मिलने की तस्वीरें
Abhishek Malhan and Elvish Yadav: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विजेता एल्विश यादव के बाद, अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan and Elvish Yadav) भी रियलिटी शो ‘टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया’ में दिखाई देने वाले हैं. यह शो 3 नवंबर को JioCinema पर प्रीमियर के लिए तैयार है.
बिग बॉस के बाद अब इस शो में दिखेंगे अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव
जी हां अभिषेक मल्हान आगामी रियलिटी शो ‘टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया’ का हिस्सा होंगे. नया शो 3 नवंबर से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. यूट्यूबर ने अपनी खुशी शेयर की और लिखा, “मैं इस दिलचस्प शो का हिस्सा बनने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. यह सब कुछ है जिसमें आप विश्वास करते हैं, खुद को बेहतर तरीके से जानना और अच्छे रिश्ते बनाना है’.
View this post on Instagram
यूजर्स बोले- ‘फाइनली मिल ही गए दोनों भाई’
अभिषेक ने कहा- ‘मेरे लिए, यह सब कुछ है प्यार बांटने के बारे में, और बिल्कुल यही मैं करने जा रहा हूं. प्यार सबके दिल में है, और मैं टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया पर इसका पता लगाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. अभिषेक मल्हान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है. इन फोटो में अभिषेक के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव (Abhishek Malhan and Elvish Yadav) नजर आ रहे हैं. अभिषेक ने कैप्शन में लिखा है- ”भाईचारा ऑन टॉप’.
एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan and Elvish Yadav) की इन फोटोज को देखकर यूजर्स ने अलग-अलग से रिएक्ट किया है. एक यूजर ने लिखा है- ”फाइनली मिल ही गए दोनों भाई” दूसरे ने लिखा है- ”सिस्टम है भाई”. बता दें कि बिग बॉस में इन दोनों ने ही अपनी दोस्ती कायम की थी, लेकिन बाहर आने के बाद एल्विश ने बिना किसी का नाम लिए ये कहा था कि उनके खिलाफ पैसे देकर निगेटिव पीआर पब्लिकसिटी कराई जा रही है.
यह शो, जो एक स्टार्ट-स्टडेड तमाशा जैसा दिखता है, इसमें मौनी रॉय भी दिलों की रानी की भूमिका निभा रही हैं और तेजस्वी करण कुंद्रा इसके होस्ट हैं.