Varun Dhawan Birthday: परिवार के साथ वरुण धवन ने इस तरह मनाया अपना बर्थडे
Varun Dhawan Birthday: बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) का आज यानि 24 अप्रैल को 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर एक्टर को उनकी फैमिली समेत फैंस और सेलेब्स बधाईयां भेज रहे हैं।वहीं अब वरुण धवन ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।
पहली तस्वीर में वरुण (Varun Dhawan) केक के पास लोअर और वेस्ट (फेंसी बनियान) में खड़े मुस्कुरा रहे हैं और केक के पास खूबसूरत कैंडल लाइट गुलदस्ता रखा है।
View this post on Instagram
दूसरी तस्वीर में एक्टर (Varun Dhawan) अपनी मां करुणा धवन से प्यार ले रहे हैं। तीसरी तस्वीर में एक बच्ची के साथ एक महिला बैठी हुई है जो मंदिर में पूजा कर रही हैं। वहीं चौथी तस्वीर डिनर टेबल की है, जिसमें एक्टर की मां दिख रही हैं।
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-‘बढ़ना, सीखन और अच्छा बना रहे, थैंक्यू विशेज के लिए, मैंने बहुत कम केक खाया है, जब से मैंने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू की है, बहुत जल्द आपके बीच होगी और बहुत एक्साइटेड हूं।’