Vicky Kaushal in the film ‘Uri’: फिल्म ‘उरी’ में विक्की कौशल को कास्ट करना आदित्य धर ने बताया बड़ी गलती, जाने क्यों

Vicky Kaushal

Vicky Kaushal in the film ‘Uri’: निर्देशक, स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर आदित्य धर (Aditya Dhar) ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद एक और फिल्म से धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में यामी गौतम लीड रोल निभा रही हैं। फिल्म के प्रमोशन के बीच आदित्य ने ‘उरी’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

उरी की बदौलत आदित्य को मिला था नेशनल अवॉर्ड

‘आक्रोश’ और ‘तेज’ जैसी फिल्मों के लिए बतौर स्क्रीनराइटर काम कर चुके आदित्य धर ने निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ से की थी। इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। साथ ही आदित्य को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड, फिल्मफेयर और आईफा समेत कई अवॉर्ड्स मिले थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

क्या विक्की कौशल को उरी में लेना था गलती?

‘आर्टिकल 370’ के बीच आदित्य धर ने फिल्म ‘उरी’ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब वह और प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को कास्ट कर रहे थे, तब लोगों ने इसे बहुत बड़ी गलती बताई थी। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने कहा-

उस समय हर किसी ने रोनी को कहा कि आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं, आप एक दुबले-पतले लड़के के साथ एक युद्ध फिल्म बना रहे हैं, जिसने कभी सोलो हीरो कमर्शियल फिल्म नहीं की है और आप उनके कंधों पर इतनी महत्वपूर्ण फिल्म डाल रहे हैं।

आदित्य धर ने लोगों को साबित किया गलत

आदित्य धर ने बताया था कि वह फिल्म को अलग दिशा देना चाहते थे और उनकी सोच भी बदलना चाहते थे। बकौल डायरेक्टर,आखिर में हमें भरोसा सिर्फ इतना था कि हम कुछ यूनिक करने जा रहे हैं और हमने इस इंडस्ट्री में किसी की तुलना में 10 गुना ज्यादा मेहनत की है, क्योंकि हम उन्हें साबित करना चाहते थे कि आप किस जगह से आ रहे हैं, फर्क इससे नहीं पड़ता। आप कहां जा रहे हैं, यह ज्यादा मायने रखता है।

बता दें कि आदित्य धर निर्देशित ‘आर्टिकल 370’ 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Must Read: Elvish Yadav on Snake Poison: मुश्किल में फंसे एल्विश यादव, FSL को भेजे गए सैंपल में मिला सांप का जहर