Virat Kohli and Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर विराट कोहली ने बनवाया था खास केक, बेकर ने शेयर की तस्वीर

Virat Kohli

Virat Kohli and Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli and Anushka Sharma) की जोड़ी फिल्म और खेल जगत की नंबर वन जोड़ियों में से एक है, जो हमेशा अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतती नजर आती है। कपल में हर जगह हमेशा जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है। दोनों कभी भी एक दूसरे पर प्यार जाहिर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अब हाल ही में बेंगलुरु के एक बेकर ने खुलासा किया कि विराट ने लेडीलव का इस बार बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए एक स्पेशल डिमांड रखी थी, ताकि वह अनुष्का के दिन को खास बना सकें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uthishta Kumar (@uthishtakumar)

विराट कोहली ने अनुष्का (Virat Kohli and Anushka Sharma) के जन्मदिन पर बेंगलुरु के फाफ डु प्लेसिस के बेकर से एक खास केक बनाने की डिमांड की थी। इस बात का खुलासा करते हुए बेकर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और बताया कि कैसे क्रिकेटर ने अनुष्का शर्मा के बर्थडे के लिए केक बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था। बेकर ने कपल के साथ अपनी फोटो शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने अनुष्का के लिए विराट की डिमांड पर तैयार किए गए केक की झलक भी उनके फैंस को दिखाई।

पोस्ट के कैप्शन में बेकर ने लिखा, “विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma) के जन्मदिन के लिए केक बनाने के लिए मुझसे संपर्क किया, मुझे पता था कि मुझे कुछ खास बनाना होगा! जन्मदिन के जश्न के लिए क्लासिक चॉकलेट केक से बेहतर कुछ नहीं हो सकता ! वीकेंड पर अपनी मां के ओवन में केक बनाने से लेकर हमारे युग के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक के लिए केक बनाने तक, पिछले आठ सालों में ये एक अद्भुत सफर रहा है! मेरे सभी शानदार कस्टमर्स के लिए केक बनाने के कई और साल आने बाकी हैं !”

बता दें, अनुष्का शर्मा ने 1 मई को पति विराट कोहली (Virat Kohli and Anushka Sharma) संग खास अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस साल वह पूरे 36 साल की हो गई हैं।

Must Read: Samantha Ruth Prabhu Life Story: सामंथा ने शेयर किया पिछले दो सालो का अनुभव बोलीं- आग से गुजरी हूं