बर्थडे पर Jasmin Bhasin को अली गोनी ने गिफ्ट की डायमंड रिंग

जैस्मिन भसीन और अली गोनी लविंग कपल्स में से एक हैं।

जैस्मिन भसीन और अली गोनी कभी भी एक दूसरे के लिए प्यार का इज़हार करने का मौका नहीं छोड़ते।

जैस्मिन अपने हाल ही में अपने 33वें बर्थडे पर अली संग इटली घूमने निकली थीं।

इस दौरान अली ने जैस्मिन को एक और बेश्कीमती तोहफा दिया है, जिसे देख वह इमोशनल हो गईं।

अली ने जैस्मिन को डायमंड रिंग गिफ्ट की। जो जैस्मिन को काफी पसंद आती है।