पत्नी शूरा के साथ Arbaaz Khan ने दिए ट्विनिंग पोज

अरबाज खान इन दिनों अपनी नई वाइफ के साथ काफी चर्चा में हैं। वह उनके साथ काफी समय बिता रहे है।

अरबाज खान और शूरा हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के बाद से दोनों साथ में स्पॉट होते रहते है।

अरबाज और शूरा अब बांद्रा में स्पॉट हुए थे। इस दौरान दोनों ने ट्विनिंग की हुई थी।

अरबाज और शूरा लो कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी। इस दौरान अरबाज ने शूरा का हाथ थामा हुआ था।

अरबाज और शूरा ने कार में पैपराजी के लिए पोज दिए। हालांकि इस समय शूरा अपना चेहरा हाथ से छुपा रही थीं और स्माइल कर रही थीं।