ठहाके के लिए लाखों की फीस लेती हैं Archana Puran Singh

कपिल के नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से जुड़ी हुई हैं। वह इसके एक एपिसोड के लिए एक्ट्रेस लाखों की फीस लेती हैं।

अर्चना पूरन सिंह अब एक्टिंग से ज्यादा कपिल शर्मा के शो पर ठहाके लगाने के लिए जानी जाती हैं।

अर्चना यूं ही नहीं हंसती बल्कि इन ठहाकों के लिए वो 10 लाख रुपए की भारी भरकम फीस चार्ज कर रही हैं।

इस शो के अलावा अपने सालों के एक्टिंग करियर से भी अर्चना ने करोड़ों की प्रॉपर्टी जमा कर ली है। वह आज 31 मिलियन डॉलर की मालकिन हैं।

अर्चना 'कॉमेडी सर्कस', 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' औऱ ‘द कपिल शर्मा’ शो जैसे टीवी शोज में बतौर जज नजर आ चुकी हैं।